ETV Bharat / state

गिरिडीह में रेलवे रैक खाली नहीं करने पर ठेकेदार को जुर्माना, तीन दिनों से खड़ी है सरकारी अनाज की रैक - गिरिडीह स्टेशन मास्टर

गिरिडीह में रेलवे रैक पॉइंट शुरू हो गया. यहां पहली दफा रैक से औद्योगिक इकाइयों के लिए रॉ मैटेरियल पहुंचा है लेकिन रैक खाली करने में विलंब हुआ है. विलंब के कारण ठेकेदार को जुर्माना लगा है. इस विलंब के कारण सरकारी अनाज से भरी रैक भी तीन दिनों से खड़ी है.

railway rake in Giridih
railway rake in Giridih
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 10:48 PM IST

गिरिडीह: रेलवे रैक पॉइंट शुरू होने के बाद पहली दफा न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन में गिरिडीह औद्योगिक इलाके के फैक्ट्रियों (लौह फैक्ट्री) के लिए आयरन पिलेट्स की रैक पहुंची. रैक 27 नवम्बर को ही पहुंच गई लेकिन रैक को खाली कराने में विलंब हो गया. इसकी वजह से सरकारी अनाज से भरी रैक पिछले तीन दिनों से खड़ी है. इस मामले की जानकारी के बाद हाजीपुर रेल मंडल के जीएम नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- रांची के मेसरा स्टेशन पर पहली बार रेलवे रैक से आई 118 कारें, ऑटोमोबाइल सेक्टर में होगा विकास

रेलवे रैक खाली नहीं करने पर जुर्माना

मंगलवार को धनबाद से रेलवे के अधिकारी पहुंचे और जांच करते हुए आयरन पिलेट्स मंगवाने वाले ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया. जुर्माना 6 लाख रुपया का लगाया गया है. गिरिडीह स्टेशन मास्टर पंकज कुमार ने कहा कि चार दिनों के बाद आयरन पिलेट्स की रैक को ठेकेदार ने खाली किया है. अब अनाज से भरी रैक को खाली करवाया जाएगा.

देखें पूरी खबर
इधर, आयरन पिलेट्स की रैक मंगवाने वाले संवेदक गुड्डू सिंह से बात की गई. उन्होंने बताया कि कुशल मजदूर व मशीनरी की कमी के कारण रैक को खाली कराने में विलंब हुआ है. इससे मुझे नुकसान भी उठाना पड़ा. आगे इस तरह का विलंब नहीं हो इस पर ध्यान रखा जाएगा. कहा कि आगे से पहले ही मशीनरी व मजदूर की व्यवस्था रहेगी.

गिरिडीह: रेलवे रैक पॉइंट शुरू होने के बाद पहली दफा न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन में गिरिडीह औद्योगिक इलाके के फैक्ट्रियों (लौह फैक्ट्री) के लिए आयरन पिलेट्स की रैक पहुंची. रैक 27 नवम्बर को ही पहुंच गई लेकिन रैक को खाली कराने में विलंब हो गया. इसकी वजह से सरकारी अनाज से भरी रैक पिछले तीन दिनों से खड़ी है. इस मामले की जानकारी के बाद हाजीपुर रेल मंडल के जीएम नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- रांची के मेसरा स्टेशन पर पहली बार रेलवे रैक से आई 118 कारें, ऑटोमोबाइल सेक्टर में होगा विकास

रेलवे रैक खाली नहीं करने पर जुर्माना

मंगलवार को धनबाद से रेलवे के अधिकारी पहुंचे और जांच करते हुए आयरन पिलेट्स मंगवाने वाले ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया. जुर्माना 6 लाख रुपया का लगाया गया है. गिरिडीह स्टेशन मास्टर पंकज कुमार ने कहा कि चार दिनों के बाद आयरन पिलेट्स की रैक को ठेकेदार ने खाली किया है. अब अनाज से भरी रैक को खाली करवाया जाएगा.

देखें पूरी खबर
इधर, आयरन पिलेट्स की रैक मंगवाने वाले संवेदक गुड्डू सिंह से बात की गई. उन्होंने बताया कि कुशल मजदूर व मशीनरी की कमी के कारण रैक को खाली कराने में विलंब हुआ है. इससे मुझे नुकसान भी उठाना पड़ा. आगे इस तरह का विलंब नहीं हो इस पर ध्यान रखा जाएगा. कहा कि आगे से पहले ही मशीनरी व मजदूर की व्यवस्था रहेगी.
Last Updated : Nov 30, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.