गिरिडीह: रेलवे रैक पॉइंट शुरू होने के बाद पहली दफा न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन में गिरिडीह औद्योगिक इलाके के फैक्ट्रियों (लौह फैक्ट्री) के लिए आयरन पिलेट्स की रैक पहुंची. रैक 27 नवम्बर को ही पहुंच गई लेकिन रैक को खाली कराने में विलंब हो गया. इसकी वजह से सरकारी अनाज से भरी रैक पिछले तीन दिनों से खड़ी है. इस मामले की जानकारी के बाद हाजीपुर रेल मंडल के जीएम नाराज हैं.
ये भी पढ़ें- रांची के मेसरा स्टेशन पर पहली बार रेलवे रैक से आई 118 कारें, ऑटोमोबाइल सेक्टर में होगा विकास
रेलवे रैक खाली नहीं करने पर जुर्माना
मंगलवार को धनबाद से रेलवे के अधिकारी पहुंचे और जांच करते हुए आयरन पिलेट्स मंगवाने वाले ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया. जुर्माना 6 लाख रुपया का लगाया गया है. गिरिडीह स्टेशन मास्टर पंकज कुमार ने कहा कि चार दिनों के बाद आयरन पिलेट्स की रैक को ठेकेदार ने खाली किया है. अब अनाज से भरी रैक को खाली करवाया जाएगा.