ETV Bharat / state

अपहरण गिरोह का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक साल से पुलिस कर रही थी तलाश - अपहरण गिरोह का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ा

गिरिडीह पुलिस ने अपहरण गिरोह के मास्टमाइंड को गिरफ्तार किया है. अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव उर्फ बिक्कू को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

conspirator of kidnapper arrested in giridih
तिसरी थाना
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:07 PM IST

गिरिडीह: एक साल पहले जिले के तिसरी थाना इलाके के खटपोंक से पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के बेटे अंकित के अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव गिरफ्तार हो गया है. विकास यादव को झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके से पकड़ा गया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता

गिरिडीह पुलिस ने अपहरण गिरोह के मास्टमाइंड को गिरफ्तार किया है. अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव उर्फ बिक्कू को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यह गिरफ्तारी एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई है, जिसकी पुष्टि तिसरी थाना प्रभारी उत्तम उपाध्याय ने की है.

कौन है विकास यादव

विकास यादव बिहार के सोनो थाना इलाके के सरकंडा का रहने वाला है. वह अपने गिरोह के साथ मिलकर ही अंकित का अपहरण किया था. अपहरण के बाद फिरौती की रुपए को बांटने में इस कुख्यात ने बेईमानी की थी. इस बात का खुलासा इसी अपहरणकांड में पिछले साल पकड़े गए अपराधियों ने किया है. जमुई के चरकापत्थर थाना इलाके के चरैया निवासी करण यादव उर्फ कारू यादव ने मुख्य साजिशकर्ता के बारे में कई अहम खुलासा की थी. उस दौरान पुलिसिया पूछताछ में कारू ने अपहरण में शामिल रहे अपराधियों के संबंध में अहम जानकारी दी थी. यह भी बताया था कि इस अपहरणकांड का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव एक अपराधी है. विकास के कहने पर ही पूरी प्लानिंग बनी थी. अपहरण के बाद फिरौती की राशि का बंटवारा सभी अपराधियों के बीच बराबर-बराबर करने की बात विकास ने कही थी, लेकिन उसे एक भी पैसा नहीं मिला. कारू से पहले पुलिस ने इस मामले में अशोक माली नामक एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1839 पहुंची, मंगलवार को राज्य में 121 लोग हुए स्वस्थ

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 13 जुलाई 2019 की रात को तिसरी प्रखंड के खटपोंक निवासी पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के घर पर अपराधियों ने धावा बोल दिया था. अपराधियों ने अशोक के इकलौते बेटे अंकित कुमार का अपहरण कर लिया था. फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद से एसपी के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार की अगुआई में इलाके में छापेमारी की जा रही थी. इस बीच 20 जुलाई 2019 को अपहृत को अपराधियों ने छोड़ दिया था. इस मामले में मोटी राशि बतौर फिरौती ली गई थी उसके बाद अंकित को छोड़ा गया था.

गिरिडीह: एक साल पहले जिले के तिसरी थाना इलाके के खटपोंक से पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के बेटे अंकित के अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव गिरफ्तार हो गया है. विकास यादव को झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके से पकड़ा गया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता

गिरिडीह पुलिस ने अपहरण गिरोह के मास्टमाइंड को गिरफ्तार किया है. अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव उर्फ बिक्कू को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यह गिरफ्तारी एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई है, जिसकी पुष्टि तिसरी थाना प्रभारी उत्तम उपाध्याय ने की है.

कौन है विकास यादव

विकास यादव बिहार के सोनो थाना इलाके के सरकंडा का रहने वाला है. वह अपने गिरोह के साथ मिलकर ही अंकित का अपहरण किया था. अपहरण के बाद फिरौती की रुपए को बांटने में इस कुख्यात ने बेईमानी की थी. इस बात का खुलासा इसी अपहरणकांड में पिछले साल पकड़े गए अपराधियों ने किया है. जमुई के चरकापत्थर थाना इलाके के चरैया निवासी करण यादव उर्फ कारू यादव ने मुख्य साजिशकर्ता के बारे में कई अहम खुलासा की थी. उस दौरान पुलिसिया पूछताछ में कारू ने अपहरण में शामिल रहे अपराधियों के संबंध में अहम जानकारी दी थी. यह भी बताया था कि इस अपहरणकांड का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव एक अपराधी है. विकास के कहने पर ही पूरी प्लानिंग बनी थी. अपहरण के बाद फिरौती की राशि का बंटवारा सभी अपराधियों के बीच बराबर-बराबर करने की बात विकास ने कही थी, लेकिन उसे एक भी पैसा नहीं मिला. कारू से पहले पुलिस ने इस मामले में अशोक माली नामक एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1839 पहुंची, मंगलवार को राज्य में 121 लोग हुए स्वस्थ

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 13 जुलाई 2019 की रात को तिसरी प्रखंड के खटपोंक निवासी पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के घर पर अपराधियों ने धावा बोल दिया था. अपराधियों ने अशोक के इकलौते बेटे अंकित कुमार का अपहरण कर लिया था. फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद से एसपी के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार की अगुआई में इलाके में छापेमारी की जा रही थी. इस बीच 20 जुलाई 2019 को अपहृत को अपराधियों ने छोड़ दिया था. इस मामले में मोटी राशि बतौर फिरौती ली गई थी उसके बाद अंकित को छोड़ा गया था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.