गिरिडीह: बिजली की अनियमित आपूर्ति से जूझ रहे बगोदर, बिरनी और सरिया प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली खबर है. उपभोक्ताओं को बहुत जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिलने की संभावना है. इलाके की बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए करोड़ों की लागत से सरिया में पावर ग्रिड बनकर तैयार हो गया है, जिसका 15 अगस्त को उद्घाटन किया जाएगा. पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन ऑनलाइन पावर ग्रिड का उद्घाटन करेंगे.
सरिया प्रखंड के मंधनिया में करोड़ों की लागत से बिजली पावर ग्रिड बनकर तैयार हो गया है. यहां से बगोदर, सरिया, बिरनी सहित अन्य प्रखंडों के बिजली पावर सब स्टेशनों को बिजली मिलने लगेगी. बताया जाता है कि करोड़ों की लागत से दस एकड़ जमीन में बिजली पावर ग्रिड बनाया गया है. 132/ 33 पावर केवी ग्रीड़ को बिजली मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: CHC को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लिया जाएजा
सरिया में पावर ग्रीड के तैयार होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. इसके उद्घाटन होने की खबर से बिजली उपभोक्ताओं में बेहत बिजली मिलने की आस जग गई है.
बता दें कि तकनीकी कारणों से अब तक बगोदर बिजली पावर ग्रिड का उद्घाटन नहीं हो पाया है.