ETV Bharat / state

JMM Establishment Day: भाजपा ने 11 राशन कार्ड किया डिलीट, हमने 20 लाख का बनवाया : हेमन्त - झारखंड समाचार

झामुमो गिरिडीह द्वारा 50 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस समारोह में भारी भीड़ उमड़ी. यहां मुख्यमंत्री ने लोगों को सम्बोधित किया और सरकार के कार्यों का बखान किया. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

JMM Establishment Day in Giridih
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 10:29 PM IST

गिरिडीह: झारखंड के लोगों का दुख दर्द सिर्फ झारखंडी ही समझ सकता है. हम यहां के लोगों के दर्दों को समझते हैं यही कारण है कि पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका दीदी के दर्द को कम किया गया. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 50 वां स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कही. यहां उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा जब सत्ता में थी तो 11 लाख गरीब लोगों का राशन कार्ड डिलीट कर दिया. हमारी सरकार आयी तो 20 लाख नए लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया गया. भाजपा पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग राज्य की सत्ता पर बैठने का सपना देख रहे हैं. विपक्ष सिर्फ यह सपना देखते ही रह जायेगी.

ये भी पढ़ें: Happy Holi: 13 मार्च तक स्थगित हुआ बजट सत्र, सीएम हेमंत सोरेन ने दी राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं

गड़बड़ा गई है देश की अर्थव्यवस्था: सीएम हेमंत सोरे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बहुत ही खराब है. बैंक की स्थिति ठीक नहीं है. केंद्र सरकार के मित्र गरीबों का पैसा लेकर विदेश भाग रहे हैं. ऐसे में बैंक में पैसा नहीं रखना है बैंक कभी भी डूब सकता है. पैसा को प्लास्टिक में भरकर खटिया के नीचे रखें. कहा कि महंगाई की गाड़ी का ब्रेक फेल हो चुका है. सिलेंडर का दाम हर दिन बढ़ रहा है. कहा आने वाले दिनों में देश की हालत पूरी तरह से खराब हो जाएगी.

दिशोम गुरु के रास्ते पर चलने का संकल्प: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह समारोह हमें गौरवान्वित कर रहा है. हमें याद दिलाता है कि 4 मार्च 1973 को शिबू सोरेन ने इसी मैदान से अलग राज्य का बिगुल फूंका था. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के साथ संघर्ष कर झारखंड को बिहार से अलग किया गया. हमें उन 22 साथियों को नहीं भूलना है जिन्होंने आंदोलन के क्रम में बलिदान दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के नेतृत्व में चलकर पार्टी यहां तक पहुंची है. हमें यहां के हर व्यक्ति का ध्यान रखना है. गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने भी इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया और बताया कि हेमन्त सोरेन की सरकार किस तरह राज्य की बेहतरी के लिए काम कर रही है. इनके अलावा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, गांडेय के पूर्व विधायक डॉ जेपी वर्मा, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी समेत कई ने सभा को सम्बोधित किया.

गिरिडीह: झारखंड के लोगों का दुख दर्द सिर्फ झारखंडी ही समझ सकता है. हम यहां के लोगों के दर्दों को समझते हैं यही कारण है कि पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका दीदी के दर्द को कम किया गया. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 50 वां स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कही. यहां उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा जब सत्ता में थी तो 11 लाख गरीब लोगों का राशन कार्ड डिलीट कर दिया. हमारी सरकार आयी तो 20 लाख नए लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया गया. भाजपा पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग राज्य की सत्ता पर बैठने का सपना देख रहे हैं. विपक्ष सिर्फ यह सपना देखते ही रह जायेगी.

ये भी पढ़ें: Happy Holi: 13 मार्च तक स्थगित हुआ बजट सत्र, सीएम हेमंत सोरेन ने दी राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं

गड़बड़ा गई है देश की अर्थव्यवस्था: सीएम हेमंत सोरे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बहुत ही खराब है. बैंक की स्थिति ठीक नहीं है. केंद्र सरकार के मित्र गरीबों का पैसा लेकर विदेश भाग रहे हैं. ऐसे में बैंक में पैसा नहीं रखना है बैंक कभी भी डूब सकता है. पैसा को प्लास्टिक में भरकर खटिया के नीचे रखें. कहा कि महंगाई की गाड़ी का ब्रेक फेल हो चुका है. सिलेंडर का दाम हर दिन बढ़ रहा है. कहा आने वाले दिनों में देश की हालत पूरी तरह से खराब हो जाएगी.

दिशोम गुरु के रास्ते पर चलने का संकल्प: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह समारोह हमें गौरवान्वित कर रहा है. हमें याद दिलाता है कि 4 मार्च 1973 को शिबू सोरेन ने इसी मैदान से अलग राज्य का बिगुल फूंका था. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के साथ संघर्ष कर झारखंड को बिहार से अलग किया गया. हमें उन 22 साथियों को नहीं भूलना है जिन्होंने आंदोलन के क्रम में बलिदान दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के नेतृत्व में चलकर पार्टी यहां तक पहुंची है. हमें यहां के हर व्यक्ति का ध्यान रखना है. गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने भी इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया और बताया कि हेमन्त सोरेन की सरकार किस तरह राज्य की बेहतरी के लिए काम कर रही है. इनके अलावा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, गांडेय के पूर्व विधायक डॉ जेपी वर्मा, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी समेत कई ने सभा को सम्बोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.