गिरिडीह: खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जनसभा गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित हुई. यहां सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही पहले दिवंगत विभूतियों की तश्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मंच पर पहुंचते ही उपस्थित जनसमूह को जोहार कहा.
ये भी पढ़ें- भाजपाइयों को पहले महंगाई डायन लगती थी, अब तो वह भौजाई लगती है: हेमंत सोरेन
सीएम ने कहा कि तीन वर्ष में जितनी चुनौती इस सराकर ने देखी वैसी चुनौती किसी भी सरकार ने नहीं देखी. कोरोना, सुखाड़ जैसी समस्या को देखा. इस विपरीत स्थिति के बावजूद सरकार व यहां के लोगों ने हिम्मत नही हारी. विपरीत परिस्थिति में भी यहां के लोगों को भूखा रहने नहीं दिया. केंद्र सरकार कहती थी चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में चढ़ाएंगे ऐसा तो वे कर नहीं सकी. लेकिन कोरोना काल में गरीब से गरीब मजदूरों को घर वापस लाने का काम राज्य की सरकार ने किया.
गुजरात-महाराष्ट्र के लोगों ने चलाया झारखंड: उन्होंने कहा कि दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र चलाने वालों ने 20 साल तक झारखंड को चलाया. यहां के धन दौलत से दूसरे राज्य को समृद्ध किया गया लेकिन यहां की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया गया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. राज्य को यहां का झारखण्डी ही चलाएगा. हम इस राज्य को समृद्ध बनायेंगे.
केंद्र के हाथ में लाठी जैसा चाहे वैसा हांके: मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सरकारी संस्थान का दुरुपयोग करने में जुटी है. गैर भाजपा शासित राज्यों में लोगों को अपने विरोधियों को परेशान करने में झूठा मुकदमा करने में जुटी है कर ले लाठी उसके हाथ में जैसा चाहेंगे वैसा भांजेंगे ही लेकिन समय बदलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने मुफ्त में सिलेंडर बांटना शुरू किया था. अब कहां गया मुफ्त का सिलेंडर अब क्या महिलाओं के आंसू केंद्र को दिखाई नहीं दे रहा है. कहा कि देश को भूखमरी की तरफ ले जाने की साजिश रची जा रही है. आज पांच रुपए का नामक 50 रुपया किलो मिल रहा है. पहले दाल, फिर साग सब्जी अब चावल को थाली से गायब कर दिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सिर्फ टैक्स लेने पर जुटी है कहती है कि सुविधा चाहिये तो टैक्स देना पड़ेगा, ऐसी सरकार से बच कर रहने की जरूरत है. आने वाले दिनों में केंद्र की सरकार सांस लेने पर भी टैक्स लगा देगी.
पारसनाथ में जहर डालने के प्रयास में विपक्षी: मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाने वाले ही पारसनाथ में जहर डालने का षडयंत्र कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की दरकार है. वैसे चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस राज्य का सिपाही आपका बेटा तैयार है. उन्होंने कहा कि जैन व आदिवासियों में कभी भी तकरार नहीं हुआ है. आगे भी नहीं होगा. पवित्र धर्मस्थल की शांति भंग करने के प्रयास में जुटे खुद सुखी नहीं रह पायेंगे. उन्होंने कहा कि जब जैनियों को अलग धर्म कोड मिल सकता है तो सरना कोड अलग क्यूं नहीं बन सकता. हम इसके लिए लगे हैं.
नियोजन नीति झारखंड का, पेट दर्द यूपी-बिहार के लोगों को: उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को रोजगार मिले इसके लिए नियोजन नीति बनाई गई लेकिन पेट दर्द यूपी व बिहार के लोगों को उठ गया. इन्हीं बाहरियों ने व्यवधान डालने का काम किया. वैसे चिंता नहीं करें यहां के मूलवासियों व आदिवासियों को ही रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि पीरटांड़ व नक्सल प्रभावित इलाके में काम्बिंग ऑपरेशन के नाम पर आदिवासी भाइयों के घर में जाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. घर से दाल-चावल, कपड़ा को भी अपने कब्जे में ऑपरेशन में जुटे कर्मी जब्त कर रहे हैं. ऐसी हरकत नहीं हो. सीएम ने सरकारी कर्मियों को भी कार्य के प्रति ईमानदारी बरतने को कहा.
मंत्री-विधायक ने भी किया संबोधित: कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह सरकार सभी के हितों का काम कर रही है. अधूरे पुल-पुलिया बनाने का काम किया. नई सड़क व पुल-पुलिया निर्माण करने का काम किया गया. विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि मूलवासियों-आदिवासियों की समस्या को हल करने में सीएम हेमंत ने जो कदम उठाया है उसके साथ गिरिडीह की जनता है. इनके अलावा गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने भी सरकार के कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय सिंह,
सीएम से मिले विभिन्न संगठन के लोग: गिरिडीह प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. पूर्वाह्न में ही पोषण सखी संघ ने सीएम को ज्ञापन सौंप कर फिर से बहाल करने की मांग रखी. झारखंड लोकल बॉडीज के सचिव लखन हरिजन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण ने भी सीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा अधिवक्ता संघ के प्रकाश सहाय, बालगोविंद साहू, मुमताज अली, दशरथ प्रसाद ने भी सीएम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. इसी तरह डीलर एसोसिएशन संघ के प्रदेश सचिव ने ज्ञापन सौंपते हुए रदद् किये गए 208 पीडीएस लाइसेंस को पुनः बहाल करने की मांग रखी.
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, पार्षद संग बैठक: वहीं गिरिडीह पहुंचने के बाद सीएम हेमंत ने पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं संग मुलाकात की. वहीं वार्ड पार्षदों संग बैठक भी की. सीएम दिवंगत विधायक डॉ सबा अहमद के घर पर भी पहुंचे और उनके घरवालों से भी बातचीत की.