गिरिडीह: खतरे की आशंका के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह (CM Hemant Soren in giridih ) के झंडा मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (apaki yojana apaki sarakar apake dwar karyakram) का शुभारंभ कर दिया. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम की सुरक्षा को लेकर (CM Hemant Soren threatened) जिला पुलिस अलर्ट पर रही. जगह-जगह पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहे. सादे लिबास में भी अधिकारियों की तैनाती की गई थी. जिस मार्ग से सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, उस मार्ग पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम स्थल पर बने मंच की भी निगरानी रखी जा रही थी. डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की भी तैनाती कार्यक्रम स्थल पर की गई थी. यहां मंच के आसपास भी सादे लिबास में अधिकारी तैनात थे.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह से आरंभ हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, CM हेमंत ने किया उद्घाटन
सूचना पर जारी हुआ अलर्टः यहां बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के अलावा विभिन्न उग्रवादी संगठन, मुस्लिम क्रियावादी संगठनों से खतरे की सूचना आलाधिकारियों को प्राप्त हुई थी. इस सूचना के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया था. जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के कार्यालय से संयुक्त आदेश जारी किया गया. इस आदेश में इस आशंका का जिक्र करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
PFI से जुड़ा जलालुद्दीन रह चुका है थानेदारः जिले में मुस्लिम क्रियावादी संगठनों की भी गतिविधि रही है. कुछ माह पूर्व देश विरोधी गतिविधि संचालित करने के आरोप में पटना पुलिस ने जिस मो. जलालुद्दीन खान को गिरफ्तार किया है. वह गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाने में बतौर थानेदार रह चुका है. इसके अलावा यूपी के सहारनपुर से आतंकवाद निरोधक दस्ते ने लश्कर-ए-तैयबा के जिस संदिग्ध आतंकी इनामुल हक को गिरफ्तार किया था वह गिरिडीह जिले के गांवा प्रखंड के पटना गांव का रहने वाला है. वहीं अगस्त माह में गांवा से ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया था जो बांग्लादेश की नागरिकता लिए हुए था.