गिरिडीह : शहर के झंडा मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने जोहार के साथ उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण किया. इस दौरान मंच पर आते ही सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये मंच सबके लिए बना है. जो लोग सरकार में नहीं हैं उनका भी इस मंच पर स्वागत है. यहां सभी जन प्रतिनिधियों और मंत्रियों के नाम अंकित हैं. लेकिन दुर्भाग्य से वे नहीं आते. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
केंद्र सरकार नहीं चुका रही झारखंड का बकाया: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य की सेवा में लगी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई आपका पैसा ले लेता है और वापस नहीं करता है तो आपको किस तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है? केंद्र सरकार भी कुछ ऐसा ही कर रही है. वह झारखंड का बकाया नहीं चुका रही है. सबसे ज्यादा पैसा कोल इंडिया ने रखा है. हमें भारत सरकार से 136000 करोड़ रुपये लेने हैं. बीच-बीच में केंद्र सरकार थोड़ा बहुत देकर झुनझुना दिखा देती है और फिर सीबीआई को भेज देती है, ताकि हमारी बोलती बंद हो जाए. हम अपने अधिकारों के लिए लड़ना जानते हैं. हमने अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी है. हम अपने अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं.
गरीबों को सिर्फ दिखाया जाता है झुनझुना: सीएम हेमंत ने कहा कि एक लाख 36 हजार करोड़ का मतलब जानते हैं क्या है. अगर यह राशि मिल जाये तो एक भी युवा को परदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम 15 से 20 लाख युवाओं के लिए 10-10 लाख रुपये का स्वरोजगार पैदा करने की योजना देते. अगर आज वो 136000 करोड़ रुपये हमें मिल जाते तो हम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देते. 15000 उत्कृष्ट स्कूल बनाये जाते, जिनमें गरीबों को निजी स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा मुफ्त में दी जाती. आज हम 10 लाख सरकारी पदों पर बहाली कर सकते थे. उन्होंने कहा कि गरीब पिछड़ों को झुनझुना दिखाया जाता है, मिलता नहीं है.
गांव-गांव जा रहे हैं अधिकारी: सीएम ने कहा कि जब हमने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया तो 80-90 लाख समस्याएं सामने आईं. हमने बस अपना सिर पकड़ लिया. समझ में नहीं आ रहा था कि पिछली सरकार क्या कर रही थी, अधिकारी क्या काम कर रहे थे? अब अधिकारी गांव-गांव जा रहे हैं. हम इस राज्य को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करने के लिए तैयार हैं.
मंत्रियों ने क्या कहा?: इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यहां के बुजुर्गों और विधवाओं को पेंशन नहीं मिल रही है. जब हेमंत सोरेन आये तो सभी की पेंशन शुरू कर दी गयी. मंत्री बेबी देवी ने स्थानीय भाषा में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू की सोच राज्य का विकास करने की है. अबुवा आवास का लाभ सभी को उठाना चाहिए. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सभी श्रमिकों से श्रमिक कार्ड बनाने को कहा.
स्थानीय विधायक ने किये अपने विचार व्यक्त: सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है. विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह जिला आकांक्षी जिला होने के बावजूद केंद्र सरकार इसकी उपेक्षा कर रही है. राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है. विधानसभा स्तर पर डिग्री कॉलेज की स्थापना की जा रही है, यह स्वागत योग्य है. चूंकि लड़कियों को साइकिल से 30-35 किलोमीटर की दूरी तय करने में दिक्कत होती है. ऐसे में लड़कियों को विधानसभा परिवहन भत्ता के रूप में 2,000 रुपये का भुगतान किया जाना चाहिए. विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए पहचान पत्र बनाने का निर्णय लिया है, यह स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि गांडेय में जल्द ही डिग्री कॉलेज खुलने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कोडरमा में सरकार आपके द्वारः मंगलवार को आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अंतिम चरण में प्रशासनिक तैयारियां