गिरिडीह: डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गिरिडीह जिला अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन एवं परिसम्पति का वितरण किया. इस दौरान 725 करोड़ की लागत से बनने वाले 160 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास, 68 करोड़ की लागत से बन चुके 28 योजनाओं का उदघाटन और 15 हजार लाभुकों के बीच करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने डुमरी में होनेवाले उपचुनाव को लेकर जनता से मंत्री बेबी देवी को समर्थन देने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें- CM Hemant Soren In Dumri: डुमरी में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना: कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारें क्या काम करती थी लोगों को पता नहीं चलता था. सब काम कागज पर होता था. धरातल में आते-आते योजनाएं दम तोड़ देती थी. हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला कर सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को उसके घर तक ले जाने का काम किया है. सर्वजन पेंशन योजना के तहत अब सभी 60 वर्ष से उपर वाले बुजुर्गो को पेंशन मिल रहा है. पहले प्रत्येक गांवों में एक दो विधवाओं को पेंशन मिलता था अब सभी विधवाओं को पेंशन मिल रहा है. सरकार सभी विकलांगों को पेंशन देने का काम करेगी साथ ही वैसी महिलाओं जिनका पति लापता है या फिर छोड़ दिया है वैसे परित्यकता महिला को पेंशन देने की योजना सरकार बना रही है. सावित्री बाई फुले योजना से 9 लाख बच्चियों को जोड़कर बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में बहुत जल्द ही नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर बड़ा स्कूल खोला जायेगा.
-
हम 1932 खतियान आधारित नीति लेकर आए। स्थानीय युवा को नौकरी मिले वह नीति लाये। भाजपा-आजसू ने षड्यंत्र के तहत उसे निरस्त करवा दिया। हम सरना आदिवासी धर्म कोड लेकर आये। उसे ठंडे बस्ते में डलवा दिया। यह छोटे-छोटे गिरोह को खड़ा कर जनता को दिग्भ्रमित करने का षड्यंत्र रचते हैं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वर्तमान… pic.twitter.com/tuzIwSS4A2
">हम 1932 खतियान आधारित नीति लेकर आए। स्थानीय युवा को नौकरी मिले वह नीति लाये। भाजपा-आजसू ने षड्यंत्र के तहत उसे निरस्त करवा दिया। हम सरना आदिवासी धर्म कोड लेकर आये। उसे ठंडे बस्ते में डलवा दिया। यह छोटे-छोटे गिरोह को खड़ा कर जनता को दिग्भ्रमित करने का षड्यंत्र रचते हैं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 19, 2023
वर्तमान… pic.twitter.com/tuzIwSS4A2हम 1932 खतियान आधारित नीति लेकर आए। स्थानीय युवा को नौकरी मिले वह नीति लाये। भाजपा-आजसू ने षड्यंत्र के तहत उसे निरस्त करवा दिया। हम सरना आदिवासी धर्म कोड लेकर आये। उसे ठंडे बस्ते में डलवा दिया। यह छोटे-छोटे गिरोह को खड़ा कर जनता को दिग्भ्रमित करने का षड्यंत्र रचते हैं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 19, 2023
वर्तमान… pic.twitter.com/tuzIwSS4A2
केंद्र पर सौतेला व्यवहार का आरोप: उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है. हमने केन्द्र सरकार से वैसे गरीबों के लिए जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है उन्हें अनाज देने के लिए एफसीआई से सरकारी दर पर अनाज देने की मांग की थी. परंतु केन्द्र ने इनकार कर दिया. मजबूरी में हम बाजार से अनाज खरीद कर गरीबों को दे रहे हैं. कहा कि सरना धर्म कोड पारित कर दिल्ली भेजा उसे केंद्र की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. 1932 आधारित स्थानीय नियोजन नीति बनवाया तो उस कानून को इनलोगों ने रद्द करवाने का काम किया. कहा कि भाजपा व उसके समर्थित दलों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. यही भाजपा-आजसू के लोग छोटे छोटे समूह को खड़ा कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहा है.
-
हमने गरीब और जरूरतमंद को अनाज देने के लिए हरा राशन कार्ड योजना शुरू की। केंद्र सरकार से गरीबों को अनाज देने के लिए अनाज मांगा जा रहा है कि केंद्र सरकार सरकारी दर पर अनाज उपलब्ध कराये। लेकिन हमें अनाज नहीं दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप हम महंगे दर पर अनाज खरीद कर गरीबों के बीच… pic.twitter.com/WCKN9RYhRA
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमने गरीब और जरूरतमंद को अनाज देने के लिए हरा राशन कार्ड योजना शुरू की। केंद्र सरकार से गरीबों को अनाज देने के लिए अनाज मांगा जा रहा है कि केंद्र सरकार सरकारी दर पर अनाज उपलब्ध कराये। लेकिन हमें अनाज नहीं दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप हम महंगे दर पर अनाज खरीद कर गरीबों के बीच… pic.twitter.com/WCKN9RYhRA
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 19, 2023हमने गरीब और जरूरतमंद को अनाज देने के लिए हरा राशन कार्ड योजना शुरू की। केंद्र सरकार से गरीबों को अनाज देने के लिए अनाज मांगा जा रहा है कि केंद्र सरकार सरकारी दर पर अनाज उपलब्ध कराये। लेकिन हमें अनाज नहीं दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप हम महंगे दर पर अनाज खरीद कर गरीबों के बीच… pic.twitter.com/WCKN9RYhRA
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 19, 2023
प्रश्न पत्र लिक करनेवालों के खिलाफ बनेगा कड़ा कानून: सीएम ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर बेहतर काम कर रही है. पहली बार जेपीएससी में रिकॉर्ड तोड़ लोगों को रिकॉर्ड समय से पहले परीक्षा फल निकाल कर नियुक्ति पत्र दिया. पहले तो जो भी परीक्षा होती थी उसका प्रश्न पत्र लिक हो जाता था. अब ऐसे कानून ऐसा बनेगा जो भी प्रश्न पत्र लिक करेगा उसे 10 वर्ष के लिए जेल में डाला जाएगा.
जनता के सच्चे सेवक थे जगरनाथ: सीएम ने कहा कि दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो जनता के सच्चे सेवक थे. उन्होंने मूलवासी, आदिवासी और झारखंडियों के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. झारखंडी पहचान उनके रगों में दौड़ता था और झारखंडियों की सेवा करते-करते उनका निधन हो गया. उन्होंने कहा कि दिवंगत जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी को उन्होंने मंत्री बनाया अब जनता इनका साथ दें.
-
राज्य की ग्रामीण सड़कों को बेहतर करना सरकार की मंशा है। समीक्षा के दौरान मुझे पता चला कि 15 हजार किमी सड़क जो ग्रामीण क्षेत्र में पड़ती है उन्हें अलग-अलग वर्षों में निर्माण करने के लिए रखा गया है। मैंने उन सभी सड़कों का निर्माण इसी वर्ष कराने का निर्देश दिया है। इन सड़कों का… pic.twitter.com/7R4wDjwZAx
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्य की ग्रामीण सड़कों को बेहतर करना सरकार की मंशा है। समीक्षा के दौरान मुझे पता चला कि 15 हजार किमी सड़क जो ग्रामीण क्षेत्र में पड़ती है उन्हें अलग-अलग वर्षों में निर्माण करने के लिए रखा गया है। मैंने उन सभी सड़कों का निर्माण इसी वर्ष कराने का निर्देश दिया है। इन सड़कों का… pic.twitter.com/7R4wDjwZAx
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 19, 2023राज्य की ग्रामीण सड़कों को बेहतर करना सरकार की मंशा है। समीक्षा के दौरान मुझे पता चला कि 15 हजार किमी सड़क जो ग्रामीण क्षेत्र में पड़ती है उन्हें अलग-अलग वर्षों में निर्माण करने के लिए रखा गया है। मैंने उन सभी सड़कों का निर्माण इसी वर्ष कराने का निर्देश दिया है। इन सड़कों का… pic.twitter.com/7R4wDjwZAx
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 19, 2023
ये थे मौजूद: इस दौरान मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री बेबी देवी, विधायक विनोद कुमार सिंह, सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के साथ कई लोग मौजूद थे.
विधायक के पिता को दी श्रद्धांजलि: डुमरी के कार्यक्रम के बाद सीएम सदर विधायक सुदिव्य कुमार के घर पहुंचे. यहां पर विधायक के दिवंगत पिता शंभू नाथ के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान दिवंगत को श्रद्धांजलि भी दी.