ETV Bharat / state

गिरिडीह में कक्षा तीन का छात्र रवि कुमार लापता, परिजनों ने जताई अपहरण आशंका

गिरिडीह में गिरिडीह में कक्षा तीन का छात्र रवि कुमार लापता हो गया है. 9 साल का ये लड़का जमुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले रामकुमार शर्मा का पुत्र है. काफी खोजबीन के बाद भी रवि का पता नहीं चलने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है.

class three student Ravi Kumar missing in Giridih
गिरिडीह में छात्र लापता
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:23 PM IST

गिरिडीह: जिले के चचघरा से एक 9 साल का लड़का लापता हो गया है. लापता लड़के का नाम रवि कुमार है जो गुरुवार शाम 5 बजे से घर के बगल के खलिहान से लापता हो गया है. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर शुक्रवार को इसकी शिकायत जमुआ थाना में दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस भी रवि कुमार की खोज में जुट गई है.

ये भी पढे़ं- नक्सलियों का एरिया कमांडर मनोज नगेसिया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी जब्त

क्या कह रहे हैं परिजन
घटना के संबंध में रवि कुमार के पिता रामकुमार शर्मा ने बताया कि गुरूवार शाम को रवि अपनी दो बहनों के साथ घर के बगल खलिहान में खेल रहा था. बहन घर आने लगी और रवि को भी बोली घर चलो लेकिन वह बहन के साथ घर नहीं गया. कुछ देर के बाद रवि जब घर नहीं आया तो बुलाने के लिए खलिहान गई लेकिन वह खलिहान में नहीं था. इसकी जानकारी घर में रवि की मां को दी गई. रामकुमार ने बताया कि वह जोरासांख चौक पर था जहां पर उसे सूचना मिली. घर आकर काफी खोज बीन की गई. गांव के तालाब-कुआं समेत कई जगहों पर भी तलाश किया गया लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला. बाद में पुलिस को सुचना दी गई. रवि के पिता ने उसके अपहरण की आशंका जताई है.

मकर संक्रांति पर घर आया था रवि

रवि का सुराग नहीं मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया गया कि रवि राॅयल ग्लोबल में कक्षा तीन में अध्ययनरत है. वह अपने दादा सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री कुमार शर्मा के साथ पचम्बा मकान में रहता था. मकर संक्रांति के मौके पर तीन दिन पूर्व अपने पैतृक घर चचघरा अपने माता पिता के पास आया हुआ था. जिसके बाद वह लापता हो गया. वहीं घटना के संबंध में जमुआ पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे के परिजन ने अपहरण की आशंका व्यक्त की है. इस सूचना के बाद से बच्चे को सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द बच्चे को बरामद किया जा सके.

गिरिडीह: जिले के चचघरा से एक 9 साल का लड़का लापता हो गया है. लापता लड़के का नाम रवि कुमार है जो गुरुवार शाम 5 बजे से घर के बगल के खलिहान से लापता हो गया है. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर शुक्रवार को इसकी शिकायत जमुआ थाना में दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस भी रवि कुमार की खोज में जुट गई है.

ये भी पढे़ं- नक्सलियों का एरिया कमांडर मनोज नगेसिया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी जब्त

क्या कह रहे हैं परिजन
घटना के संबंध में रवि कुमार के पिता रामकुमार शर्मा ने बताया कि गुरूवार शाम को रवि अपनी दो बहनों के साथ घर के बगल खलिहान में खेल रहा था. बहन घर आने लगी और रवि को भी बोली घर चलो लेकिन वह बहन के साथ घर नहीं गया. कुछ देर के बाद रवि जब घर नहीं आया तो बुलाने के लिए खलिहान गई लेकिन वह खलिहान में नहीं था. इसकी जानकारी घर में रवि की मां को दी गई. रामकुमार ने बताया कि वह जोरासांख चौक पर था जहां पर उसे सूचना मिली. घर आकर काफी खोज बीन की गई. गांव के तालाब-कुआं समेत कई जगहों पर भी तलाश किया गया लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला. बाद में पुलिस को सुचना दी गई. रवि के पिता ने उसके अपहरण की आशंका जताई है.

मकर संक्रांति पर घर आया था रवि

रवि का सुराग नहीं मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया गया कि रवि राॅयल ग्लोबल में कक्षा तीन में अध्ययनरत है. वह अपने दादा सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री कुमार शर्मा के साथ पचम्बा मकान में रहता था. मकर संक्रांति के मौके पर तीन दिन पूर्व अपने पैतृक घर चचघरा अपने माता पिता के पास आया हुआ था. जिसके बाद वह लापता हो गया. वहीं घटना के संबंध में जमुआ पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे के परिजन ने अपहरण की आशंका व्यक्त की है. इस सूचना के बाद से बच्चे को सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द बच्चे को बरामद किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.