गिरिडीहः लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का गुरुवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. उगते सूर्य को अर्घ्य लेने के लिए जिले के बगोदर, सरिया और बिरनी प्रखंड के विभिन्न तालाबों पर हजारों की संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु पहुंचे और भगवान भास्कर से मंगल कामना की प्रार्थना की.
यह भी पढ़ेंःChhath Puja 2021:उगते सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, पूजा के साथ भगवान भास्कर से लोगों ने मांगी मन्नत
बगोदर के कांदूटोला छठ घाट पर सबसे अधिक व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. श्रद्धालुओं की भीड़ से व्यवस्था अस्त-व्यस्त नहीं हो इसको लेकर बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे. हालांकि, छठ घाट पर किसी तरह की अव्यवस्था नहीं दिखी. इस अवसर पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी घाट पर उपस्थित थे.
लगाया गया था वैक्सीनेशन कैंप
बगोदर सूर्य मंदिर के समीप स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना टीका लिया. कैंप में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना टीका लगवाना अत्यंत जरूरी है. इसको लेकर गांव-गांव में कैंप लगाकर टीका दिया जा रहा है.
दिखा भक्तिमय माहौल
छठ घाटों पर पूजा समिति की ओर से छठव्रतियों के अर्घ्य देने के लिए दूध और अर्घ्य के बाद व्रत तोड़ने के लिए नींबू पानी की व्यवस्था की गई थी. छठ व्रतियों ने अपने पूरे परिवार के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही पानी पीकर निर्जला व्रत तोड़ा. बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार, झारखंड और यूपी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं और इस दौरान भक्तिमय माहौल देखने को मिलता हैं.