गिरिडीह: कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए झारखंड में रविवार को नई पाबंदियों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कड़ाई शुरू कर दी गई. सरकार के निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस दल-बल के साथ गिरिडीह- हजारीबाग बोर्डर पर सड़क पर उतरकर वाहनों से आवागमन करने वालों की जांच कर रही है.
सख्ती से नियमों का पालन करा रही पुलिस
बगोदर थाना पुलिस की ओर से गिरिडीह और हजारीबाग जिले के बोर्डर अंतर्गत बगोदर- विष्णुगढ़ मेन रोड पर तैनात होकर जांच की जा रही है. यहां नाका भी बनाया गया है. बगोदर- सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह और थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी इसका नेतृत्व कर रहे हैं. बगैर ई-पास के आवागमन करने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत देने के साथ ही वैसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.