ETV Bharat / state

गिरिडीह में सीसीएल कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस को मिला सीटीओ, लोगों में उत्साह - लोगों ने जताई खुशी

सोमवार को गिरिडीह के लोगों के लिए खुशी का दिन रहा. यहां सीसीएल कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस को सीटीओ मिल गया है, जिसके बाद से कोयले के उत्पादन की प्रक्रिया शुरू हो कर दी गई है.

ccl-colliery-opencast-mines-gets-cto-in-giridih
कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस को मिला सीटीओ
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:35 PM IST

गिरिडीह: 18 दिनों के इंतजार के बाद सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस को सीटीओ मिल गया है. सोमवार को सीटीओ का लेटर मिल गया है, जिसके बाद लोगों में उत्साह है. वहीं माइंस में कोयला उत्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल और परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने उत्पादन के लिए माइंस के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.

ओपेनकास्ट माइंस को मिला सीटीओ



विधायक ने लगाया था जोर
घाटे में चल रहे गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस का सीटीओ 31 दिसंबर को फेल कर गया था, जिसके बाद से कोयला का उत्पादन बाधित हो गया. हालांकि सीटीओ रिन्यूवल का प्रयास सीसीएल प्रबंधन के ओर से जारी था. तीन महीने से प्रबंधन को सीटीओ मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने भी जोर लगाया और संबंधित विभाग से बात की थी. शुक्रवार को ही विधायक ने झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी से फोन पर बात की थी. उसी दिन विधायक ने कहा था कि सोमवार को ओपेनकास्ट का सीटीओ मिल जाएगा.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह कोलियरी में फिर से जान फूंकने की कवायद, महाप्रबंधक ने कहा- सबका सहयोग जरूरी

लोगों ने जताई खुशी
इधर सीटीओ मिलने पर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साहू, सचिव तेजलाल मंडल, राकोमस के एनपी सिंह बुल्लू ने खुशी जताई है.

गिरिडीह: 18 दिनों के इंतजार के बाद सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस को सीटीओ मिल गया है. सोमवार को सीटीओ का लेटर मिल गया है, जिसके बाद लोगों में उत्साह है. वहीं माइंस में कोयला उत्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल और परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने उत्पादन के लिए माइंस के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.

ओपेनकास्ट माइंस को मिला सीटीओ



विधायक ने लगाया था जोर
घाटे में चल रहे गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस का सीटीओ 31 दिसंबर को फेल कर गया था, जिसके बाद से कोयला का उत्पादन बाधित हो गया. हालांकि सीटीओ रिन्यूवल का प्रयास सीसीएल प्रबंधन के ओर से जारी था. तीन महीने से प्रबंधन को सीटीओ मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने भी जोर लगाया और संबंधित विभाग से बात की थी. शुक्रवार को ही विधायक ने झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी से फोन पर बात की थी. उसी दिन विधायक ने कहा था कि सोमवार को ओपेनकास्ट का सीटीओ मिल जाएगा.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह कोलियरी में फिर से जान फूंकने की कवायद, महाप्रबंधक ने कहा- सबका सहयोग जरूरी

लोगों ने जताई खुशी
इधर सीटीओ मिलने पर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साहू, सचिव तेजलाल मंडल, राकोमस के एनपी सिंह बुल्लू ने खुशी जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.