गिरिडीह: जिले के सीसीएल कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस के ऑफिस और वर्कशॉप पर अपराधियों ने हमला बोल दिया. इस दौरान वर्कशॉप में खड़ी सीसीएल की भारी वाहनों को भी अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
सीसीएल कोलियरी में अपराधियों ने कर्मचारियों और होमगार्ड के जवानों की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार अपराधी दो दर्जन से अधिक के संख्या में आए थे और अचानक हमला बोला दिया. अपराधियों ने ऑफिस में मौजूद सभी लोगों के साथ मारपीट कर गंदी गंदी गालियां भी दी.
इधर मामले की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली, वहीं सीसीएल के माइंस मैनेजर अनिल पासवान का कहना है कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के कारण ही दहशत फैलाने के लिए इस तरह की हरकत की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.