गिरीडीह: सीसीएल गिरिडीह के कबरीबाद में एक बार फिर से भू धसान की घटना घटी है. इस बार जमीन धसने से सीसीएल का बुलडोजर फंस गया. इस घटना में बुलडोजर का चालक बाल बाल बचा है. घटना रविवार की दोपहर की है. बताया जाता है कि रविवार को कबरीबाद माइंस क्षेत्र में रास्ता बनाने के लिए बुलडोजर को लेकर शमशुल जा रहा था. इसी दौरान जमीन धंस गई. जमीन धसते ही बुलडोजर उसमें फंस गया जबकि चालक शमशुल को मामूली चोट लगी.
ये भी पढ़ें: धनबाद: 50 फीट लंबी धंसी सड़क, अवैध खनन का आरोप
काफी मशक्कत से निकाला गया बुलडोजर: घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मामले की सूचना परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को दी गई. सूचना मिलते ही सीसीएल के अधिकारी आरपी यादव को भेजा गया. यहां पर बचाव कार्य शुरू किया गया. जेसीबी और दूसरा बुलडोजर भी लाया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह बुलडोजर को धंसी जमीन से बाहर निकाला जा सका. इस घटना के बाद कबरीबाद में कार्यरत मजदूरों में डर देखा जा रहा है. घटना को लेकर चालक ने बताया कि वह सड़क बनाने का काम करने जा रहा था तभी एक स्थान जमीन धंस गई और उसका बुलडोजर फंस गया. कहा कि वह किसी तरह बुलडोजर से बाहर निकल सका.
बता दें कि कबरीबाद के इलाके में कुछ माह पूर्व दो बार सड़क धंस चुकी है. इसके पीछे अवैध कोयला खनन ही कारण रहा है. बताया जाता है कि कबरीबाद इलाके में इलीगल माइंस बड़े पैमाने पर संचालित रहा है. माइंस के बंद रहने का भी फायदा माफिया उठाते रहे हैं. क्षेत्र की कोयला का अवैध खनन के कारण काफी बड़ा इलाका खोखला हो गया है. सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि पुलिस के साथ मिलकर लगातार इलीगल माइंस को भरा जाता है. माफिया मौका मिलते ही भरे गए माइंस को पुनः खोलकर कोयला का खनन करने लगते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाया जाता है. यहां यह भी बता दें कि पिछले दिनों अवैध खनन के दरमियान एक मजदूर की भी मौत हो चुकी है.