बगोदर, गिरिडीह: हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के सरिया वन क्षेत्र में वन भूमि में बोरिंग कराने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने बोरिंग गाड़ी जब्त की है.हालांकि सूचना पर लुतियानो गांव के निकट वन भूमि के पास पहुंचे अधिकारियों को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए.मामले में बोरिंग गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: कोलेबिरा विधायक का विवादित बयान, कहा- प्रवासी मजदूर बाहर से कमाकर पैसे लाएंगे तो बढ़ेगी राज्य की आमदनी
रेंजर अभय कुमार सिन्हा के अनुसार वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से बोरिंग कराई जा रही थी. उन्होंने कहा कि वन विभाग वन क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कब्जा नहीं होने देगा . उन्होंने बताया कि बोरिंग गाड़ी को जब्त कर सरिया वन विभाग के कार्यालय लाया गया है.