गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बालेडीह में अवैध रूप से संचालित पत्थर खदान में मंगलवार को छापेमारी की गई थी. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 14 नामजद सहित वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कांड संख्या 74/ 21 एवं 75/ 21 दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त, तीन गिरफ्तार
एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर छापेमारी की गई थी, छापेमारी में डीएमओ सतीश नायक, एसडीपीओ नौशाद आलम और सरिया पुलिस की टीम शामिल थी. छापेमारी के दौरान मौके से पत्थर उत्खनन कार्य में लगे पांच हाइवा, एक ट्रैक्टर और एक पोकलेन मशीन को जब्त किया गया था. बताया जाता है कि वर्षों से अवैध रूप से पत्थर खदान संचालित था, जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी.