ETV Bharat / state

VIDEO: रंग लगाने के लिए वाहन रोक रही थी युवकों की टोली, सिरफिरे चालक ने चढ़ा दी कार - गिरिडीह खबर

गिरिडीह में कार चालक ने युवकों रौंदने की कोशिश की. इस घटना में युवक के पैर पर कार का पहिया चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र की है.

Car driver tried to trample youths in Giridih
Car driver tried to trample youths in Giridih
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 8:40 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: प्यार भाईचारे और रंगों के त्योहार होली में जबरदस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, कुछ युवकों की टोली सड़क पर होली खेल रही थी और उधर से गुजरने वाली एक कार को रोक कर उसपर रंग डालने का प्रयास कर रहे थे. कार सवार ने युवक पर ही कार चढ़ा दी. घटना में युवक के पैर पर कार का पहिया चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- हापुड़: शीशा तोड़कर कार में घुसी नील गाय, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

फिर युवकों द्वारा कार का पीछा कर उसे रोककर चालक एवं सवार लोगों के साथ मारपीट भी की गई. युवकों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा की बताई जाती है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने लाया गया. बताया गया कि कार चालक एवं अन्य लोग पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से निकल चुके थे. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पिटाई से चालक के जख्मी होने की बात भी बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार छोटकी खरगडीहा बाजार के आगे कुछ युवक होली खेल रहे थे. इसी क्रम में नवडीहा की ओर से एक कार आ रही थी. युवकों द्वारा कार को रोकने की कोशिश की गई. इसी दौरान हरिला पंचायत का रहने वाला एक युवक बासुदेव तुरी कार की चपेट में आ गया. बताया गया कि युवक खरगडीहा स्थित अपने ससुराल में रहता था. कुछ स्थानीय युवकों के साथ वह सड़क पर होली खेल रहा था. घटना के बाद बेंगाबाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाने लाया गया है.

बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इस दौरान युवकों द्वारा एक होटल के संचालक पर भी कार चालक एवं उस पर सवार लोगों को बचाने का आरोप लगाकर हंगामा भी किया गया. मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले को शांत कराया.

गांडेय, गिरिडीह: प्यार भाईचारे और रंगों के त्योहार होली में जबरदस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, कुछ युवकों की टोली सड़क पर होली खेल रही थी और उधर से गुजरने वाली एक कार को रोक कर उसपर रंग डालने का प्रयास कर रहे थे. कार सवार ने युवक पर ही कार चढ़ा दी. घटना में युवक के पैर पर कार का पहिया चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- हापुड़: शीशा तोड़कर कार में घुसी नील गाय, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

फिर युवकों द्वारा कार का पीछा कर उसे रोककर चालक एवं सवार लोगों के साथ मारपीट भी की गई. युवकों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा की बताई जाती है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने लाया गया. बताया गया कि कार चालक एवं अन्य लोग पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से निकल चुके थे. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पिटाई से चालक के जख्मी होने की बात भी बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार छोटकी खरगडीहा बाजार के आगे कुछ युवक होली खेल रहे थे. इसी क्रम में नवडीहा की ओर से एक कार आ रही थी. युवकों द्वारा कार को रोकने की कोशिश की गई. इसी दौरान हरिला पंचायत का रहने वाला एक युवक बासुदेव तुरी कार की चपेट में आ गया. बताया गया कि युवक खरगडीहा स्थित अपने ससुराल में रहता था. कुछ स्थानीय युवकों के साथ वह सड़क पर होली खेल रहा था. घटना के बाद बेंगाबाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाने लाया गया है.

बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इस दौरान युवकों द्वारा एक होटल के संचालक पर भी कार चालक एवं उस पर सवार लोगों को बचाने का आरोप लगाकर हंगामा भी किया गया. मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले को शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.