गिरिडीह: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से गिरिडीह के लोग भी दुखी हैं. गिरिडीह क्षत्रिय समाज के लोग इस हत्याकांड से नाराज भी दिख रहे हैं. इस हत्या के विरोध में गुरुवार को जिला क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. बारिश के बीच निकाले गए इस मार्च के दौरान हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई. इस दौरान वीर कुंवर सिंह चौक पर दिवंगत को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.
वक्ताओं ने क्या कहा: इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या निंदनीय है. इसका विरोध हर स्तर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को न सिर्फ जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की जरूरत है, बल्कि दोषियों को फांसी की सजा मिले, इस पर भी वहां की सरकार ध्यान दे.
ये रहे मौजूद: इस दौरान डॉ सीके सिंह, गुड्डू सिंह, अरुण सिंह, भोला सिंह, गौतम सिंह, मनोज सिंह, पप्पू सिंह, श्रीकांत सिंह, नवनीत सिंह, चंद्रकांत सिंह, राजकुमार सिंह मुखिया, अभय सिंह, आनंद सिंह, रणविजय सिंह, विक्रम सिंह, मुन्ना सिंह, विजय सिंह, सन्नी सिंह, सुबोध सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
बता दें कि मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी. उनके साथ ही दो और लोगों को गोली मारी गई थी. जिसमें एक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हैं. बदमाशों ने 17 राउंड फायरिग की थी. इस घटना के बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
यह भी पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड: हरियाणा के शूटर नितिन फौजी के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे, ग्रामीणों ने कही ये बात