ETV Bharat / state

Panchayat Election: गिरिडीह में पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए अनोखे अंदाज में पहुंचे प्रत्याशी, घोड़नाच कलाकारों ने किया मनोरंजन - giridih news

गिरिडीह में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नामंकन के लिए अनोखे अंदाज में पहुंच रहे हैं. जिले में बुधवार को एक प्रत्याशी घोड़नाच टीम के साथ पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घोड़नाच टीम का मनोरंजन किया. वहीं विलुप्त होती कला को बचाने की अपील की.

giridih news
giridih news
author img

By

Published : May 6, 2022, 4:47 PM IST

गिरिडीह: डीजे के समय में जब अचानक घोड़नाच का नाच-गान लोगों को देखने मिला, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने बड़े चाव से घोड़नाच के नाच-गान को न सिर्फ देखा बल्कि कुछ युवा उनके साथ थिरकते भी नजर आए. मौका था पंचायत चुनाव का बगोदर में चल रहे नामंकन प्रक्रिया की. जहां जिले के खेतको के निवर्तमान मुखिया संजू देवी के पति सोम प्रकाश सोम घोड़नाच की टीम के साथ नामांकन कराने बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय कैंपस पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: लातेहार में पंचायत चुनाव का प्रचार तेज, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

घोड़नाच की टीम के कार्यक्रम को देखकर अन्य प्रत्याशियों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ जुट गई. घोड़नाच की टीम ने अपने नाच गान से लोगों का खूब मनोरंजन किया. घोड़नाच की टीम धनबाद के मानटांड से यहां पहुंची थी. घोड़नाच करने वाले तारूणी कालकी ने बताया कि डीजे निकलने के बाद उन लोगों का धंधा मंदा पड़ गया था. उन्होंने घोड़नाच छोड़ दिया था, लेकिन अब फिर से इसे शुरू कर दिया है. इससे क्षेत्र में डिमांड बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि ना सिर्फ धनबाद बल्कि रांची तक उनकी टीम जाती है. शादी समारोह, मूर्ति विसर्जन और कलश यात्रा जैसै कार्यक्रमों में पहुंचते हैं और कला दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं.

देखें पूरी खबर

दो दशक पहले ग्रामीण क्षेत्रों में घोड़नाच मनोरंजन का एक साधन हुआ करता था. सामाजिक रीति-रिवाजों और धार्मिक कार्यक्रमों में घोड़नाच टीम के द्वारा नाच-गान दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया जाता था. जिसकी जगह वर्तमान समय में डीजे ने ले लिया है. ऐसे में घोड़नाच विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गया है.

गिरिडीह: डीजे के समय में जब अचानक घोड़नाच का नाच-गान लोगों को देखने मिला, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने बड़े चाव से घोड़नाच के नाच-गान को न सिर्फ देखा बल्कि कुछ युवा उनके साथ थिरकते भी नजर आए. मौका था पंचायत चुनाव का बगोदर में चल रहे नामंकन प्रक्रिया की. जहां जिले के खेतको के निवर्तमान मुखिया संजू देवी के पति सोम प्रकाश सोम घोड़नाच की टीम के साथ नामांकन कराने बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय कैंपस पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: लातेहार में पंचायत चुनाव का प्रचार तेज, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

घोड़नाच की टीम के कार्यक्रम को देखकर अन्य प्रत्याशियों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ जुट गई. घोड़नाच की टीम ने अपने नाच गान से लोगों का खूब मनोरंजन किया. घोड़नाच की टीम धनबाद के मानटांड से यहां पहुंची थी. घोड़नाच करने वाले तारूणी कालकी ने बताया कि डीजे निकलने के बाद उन लोगों का धंधा मंदा पड़ गया था. उन्होंने घोड़नाच छोड़ दिया था, लेकिन अब फिर से इसे शुरू कर दिया है. इससे क्षेत्र में डिमांड बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि ना सिर्फ धनबाद बल्कि रांची तक उनकी टीम जाती है. शादी समारोह, मूर्ति विसर्जन और कलश यात्रा जैसै कार्यक्रमों में पहुंचते हैं और कला दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं.

देखें पूरी खबर

दो दशक पहले ग्रामीण क्षेत्रों में घोड़नाच मनोरंजन का एक साधन हुआ करता था. सामाजिक रीति-रिवाजों और धार्मिक कार्यक्रमों में घोड़नाच टीम के द्वारा नाच-गान दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया जाता था. जिसकी जगह वर्तमान समय में डीजे ने ले लिया है. ऐसे में घोड़नाच विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.