ETV Bharat / state

गिरिडीह: अवैध कोयला के खिलाफ विशेष अभियान, कई बैलगाड़ियों को तोड़ा - jharkhand news

गिरिडीह में कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाता है (Campaign against coal smuggling in Giridih), इसके बावजूद तस्कर अपनी करतूतों से बाज नहीं आते हैं. इस बार पूरे जिले में अवैध कोयला के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया.

Campaign against coal smuggling in Giridih
Campaign against coal smuggling in Giridih
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 1:02 PM IST

गिरिडीह: कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने विशेष अभियान चलाया (Campaign against coal smuggling in Giridih). अभियान के तहत शहरी इलाके के अलावा ग्रामीण क्षेत्र और कोलियरी इलाके में भी छापेमारी की गई. एसपी अमित रेणू के निर्देश पर अलग अलग टीम ने यह कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में अवैध कोयले का कारोबार, पुलिसिया कार्रवाई में ट्रक समेत कई वाहन जब्त


छापेमारी कर कोयला जब्ती : ओपेनकास्ट के पीछे सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम की अगुवाई में छापेमारी हुई. यहां अहले सुबह हुई छापेमारी में आठ से अधिक कोयला लदी बैलगाड़ी को पकड़ा गया. जिसे बाद में तोड़ दिया गया. वहीं कोयला को जब्त किया गया. इसी तरह नगर थाना इलाके में थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी की अगुवाई में कार्रवाई हुई. यहां अलग अलग स्थानों से लगभग दो ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया. इसी तरह बेंगाबाद थाना पुलिस (Bengabad Thana Police) ने भी छापेमारी की है और कोयला जब्त किया है.

देखें वीडियो


सूचना पर छापेमारी की गई: पूरे मामले पर एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि सूचना पर छापेमारी हुई है और कोयला लदी बैलगाड़ी को तोड़ा गया है. इस दौरान भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. एफआईआर के साथ साथ गिरफ्तारी भी होगी. वहीं परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने कहा कि लगातार डोजरिंग और छापेमारी हो रही है. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों का नाम पता लगाया गया है सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान सीसीएल के माइंस मैनेजर जीएन बेले, सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल, पुलिस पदाधिकारी प्रदीप महतो समेत पुलिस व सीसीएल सुरक्षा गार्ड मौजूद थे.

गिरिडीह: कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने विशेष अभियान चलाया (Campaign against coal smuggling in Giridih). अभियान के तहत शहरी इलाके के अलावा ग्रामीण क्षेत्र और कोलियरी इलाके में भी छापेमारी की गई. एसपी अमित रेणू के निर्देश पर अलग अलग टीम ने यह कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में अवैध कोयले का कारोबार, पुलिसिया कार्रवाई में ट्रक समेत कई वाहन जब्त


छापेमारी कर कोयला जब्ती : ओपेनकास्ट के पीछे सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम की अगुवाई में छापेमारी हुई. यहां अहले सुबह हुई छापेमारी में आठ से अधिक कोयला लदी बैलगाड़ी को पकड़ा गया. जिसे बाद में तोड़ दिया गया. वहीं कोयला को जब्त किया गया. इसी तरह नगर थाना इलाके में थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी की अगुवाई में कार्रवाई हुई. यहां अलग अलग स्थानों से लगभग दो ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया. इसी तरह बेंगाबाद थाना पुलिस (Bengabad Thana Police) ने भी छापेमारी की है और कोयला जब्त किया है.

देखें वीडियो


सूचना पर छापेमारी की गई: पूरे मामले पर एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि सूचना पर छापेमारी हुई है और कोयला लदी बैलगाड़ी को तोड़ा गया है. इस दौरान भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. एफआईआर के साथ साथ गिरफ्तारी भी होगी. वहीं परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने कहा कि लगातार डोजरिंग और छापेमारी हो रही है. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों का नाम पता लगाया गया है सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान सीसीएल के माइंस मैनेजर जीएन बेले, सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल, पुलिस पदाधिकारी प्रदीप महतो समेत पुलिस व सीसीएल सुरक्षा गार्ड मौजूद थे.

Last Updated : Nov 25, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.