गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव जल्द ही शुरू होने जा रहा है. 5 चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुका है. धनवार विधानसभा सीट के लिए बुधवार को बीएसपी प्रत्याशी दिनेश कुमार दास ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इसके साथ ही इस सीट पर नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या दो हो गयी है. इससे पहले सीपीआईएम के टिकट पर वर्तमान विधायक राजकुमार यादव ने दो दिनों पूर्व पर्चा भरा था.
प्रत्याशी के पास 40 हजार नगद
नामांकन में बीएसपी प्रत्याशी दिनेश कुमार दास ने ब्यौरा दिया है उसके अनुसार उसके पास 40 हजार नगद, एक मोटरसाइकिल, पांच डिसमिल जमीन और एक मकान है. उनकी पत्नी अनिता दास के बैंक खाते में 50 हजार, सोने का चेन और 300 ग्राम चांदी है. वहीं उनके खिलाफ थाना में एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
ये भी पढ़ें: बहुजन महा पार्टी ने उतारा अपना प्रत्याशी, महागठबंधन और बीजेपी के खिलाफ खोलेगी मोर्चा
फीस बढ़ोतरी को किया जाएगा कम
नामांकन के बाद धनवार विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी दिनेश कुमार दास ने कहा कि निजी विद्यालयों में हो रही फीस बढ़ोतरी उनका प्रमुख मुद्दा है. इसके अलावा क्षेत्र के किसानों की समस्या खासकर सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहना भी मुद्दा है. खेतों में पानी पहुंचे और किसानों को सीधा लाभ मिलते हुए 12 माह फसल हो इसपर वे काम करेंगे. वहीं क्षेत्र की अन्य समस्याओं का निदान करना भी उनका लक्ष्य रहेगा.