गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी है. ताजा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव खेत से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सुनील मुर्मू के रूप में हुई है. जो बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रंगामाटी गांव का रहने वाला है. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना को लेकर मृतक की पत्नी सोनामुनी बेसरा ने बताया कि शनिवार की शाम दोनों पति-पत्नी खेत से वापस लौटे थे, जिसके बाद उसका पति मछली फंसाने के लिए जाल लगाने की बात कहकर घर से निकला था. रात होने पर जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों के साथ उसने खोजबीन शुरू की. काफी ढूंढने के बाद देर रात लगभग ग्यारह बजे वह खेत में मृत अवस्था पड़ा मिला और उसके सिर और शरीर पर जख्म देखा गया. जिसके बाद परिजनों की मदद से उसके शव को घर लाया गया. मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति की की हत्या की गई है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ कुमार गौरव ने कहा कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही घटना में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा : निजी क्षेत्र में हरियाणवी को 75% आरक्षण, कैबिनेट ने दी मंजूरी
बता दें कि मृतक सुनील मुर्मू के भतीजे बालकिशोर मुर्मू की हत्या रंगामाटी गांव में ही लगभग दो वर्ष पूर्व कर दी गयी थी. बालकिशोर मुर्मू सरकारी शिक्षक था और वह नावहार स्थित विद्यालय में पोस्टेड था. घटना के बाद आरोपी मदन मुर्मू ने थाने में खुद को सरेंडर कर दिया था और उसने हत्या करने की बात स्वीकार किया था, तब से वह जेल में बंद है.