गिरिडीह: जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को गिरिडीह पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया.
गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के पीरटांड़ में सीएम ने विपक्षी दलों खासकर जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में जेएमएम ने सबसे ज्यादा लूट मचाने का काम किया है. उन्होंने कहा जेएमएम का सोरेन परिवार आदिवासियों की जमीन को लूटकर खुद जमींदार बन गए हैं. रघुवर दास ने कहा कि शिबू सोरेन ने राज्य के लिए कुछ बलिदान भी दिया, लेकिन सोने का चम्मच लेकर जन्म लेनेवाले हेमंत ने क्या बलिदान दिया.
इसे भी पढ़ें:- बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बोले कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत, 'जब जागो तभी सवेरा'
सीएम ने कहा कि जबसे केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से विकास की गति काफी तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास भी डबल हो रहा है. इस दौरान कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय मौजूद रहे.