गिरिडीहः नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देश के विभिन्न इलाकों में किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता रवींद्र राय ने तीखा हमला बोला है. पूर्व सांसद ने इस विरोध प्रदर्शन को राष्ट्र विरोधी कार्य करार दिया है. उनका कहना है कि यह सब कांग्रेस की गिरफ्त में आए लोगों का किया धरा है.
गिरिडीह के परिसदन भवन में आयोजित पीसी में भाजपा के दिग्गज नेता रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे को अपनी राजनीतिक प्राथमिकता में बराबर रखती है. भारत की अपनी एक सांस्कृतिक पहचान रही है. भारत की उदारता, सांस्कृतिक विरासत और मूलभूत विचारधारा के संरक्षण के कारण पूर्व विश्व में अलग पहचान है.
ये भी पढ़ें- CAA-NRC PROTEST: मनुवाद के लोग भारत को आजाद नहीं होने देना चाहते: सुबोध कांत सहाय
उन्होंने कहा कि अभी देश में नागरिकता संसोधन अधनियम को लेकर जो हंगामा, विरोधी कर रहे हैं, यह राष्ट्र विरोधी कार्य है. यह करतूत देश की सांस्कृतिक विरासत के साथ खिलवाड़ है और भारत की पहचान को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है. इसके साथ ही कहा कि लाखों लोग नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हैं, उन्हें बेहतर जीवन देने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम लाया गया है.
ये भी पढ़ें- नए साल के स्वागत के लिए तैयार है पलामू का पिकनिक स्पॉट, जाने कौन-कौन हैं खास पर्यटन स्थल
सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रही कांग्रेस
पूर्व सांसद ने कहा कि वोट की राजनीति के लिए कांग्रेस सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रही है. आज जरूरत है सांप्रदायिक ताकतों से देश को बचाया जाए. इस अधिनियम का समर्थन किया जाए. राय ने कहा कि कांग्रेस कल तक इस बिल का समर्थन करती थी, लेकिन आज भाजपा की सरकार है इसलिए विरोध कर रही है. पूर्व सांसद ने कहा कि सीएए के बारे में दुष्प्रचार करने वाले सड़क पर उतरेंगे तो यह मजबूरी होगी कि हम भी सड़क पर उतरकर आमलोगों को हकीकत से रूबरू करायेंगे.