गिरिडीह: गांडेय से झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा मंजूर भी हो चुका है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन यहां से चुनाव लड़ सकती हैं. ऐसे में गांडेय पूरे राज्य की राजनीति का केंद्र बिंदू बन चुका है. संभावित उपचुनाव को देखते हुए भाजपा और आजसू में भी हलचल बढ़ गयी है. इस सीट पर लगभग हर चुनाव में झामुमो की सीधी टक्कर भाजपा से रही है. पिछले चुनाव में आजसू ने भी यहां अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज करवायी थी. ऐसे में एनडीए के दोनों दल के नेताओं की गतिविधि तेज हो चुकी है.
भाजपा से रहे विधायक अब झामुमो के हैं नेता: भाजपा में दावेदार की लंबी फेहरिस्त है और इस लिस्ट के पीछे की वजह पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा हैं. दरअसल प्रो जयप्रकाश वर्मा 2014 में भाजपा की टिकट पर इस सीट से खड़े हुए थे और जीत भी दर्ज की थी. वर्ष 2019 में भाजपा ने उन्हें पुनः टिकट दिया लेकिन इस बार झामुमो प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद ने उन्हें पराजित कर दिया. पिछले वर्ष उन्होंने भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए न सिर्फ पार्टी छोड़ दी बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. अब जेपी के पार्टी छोड़ते ही भाजपा से टिकट का सपना पाले नेता एक्टिव हो गए. अभी यहां से टिकट की उम्मीद पाले कई नेताओं का नाम प्रमुखता से चर्चा में है. उनमें जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के अलावा पूनम प्रकाश, यदुनंदन पाठक, दिलीप वर्मा, सुरेश मंडल, रंजीत मरांडी प्रमुख हैं. इनके अलावा भी कई नेता व कार्यकर्ता खुद को रेस में मान रहे हैं.
आजसू भी तैयार: पिछले चुनाव में इस सीट पर आजसू पार्टी ने अर्जुन बैठा को उम्मीदवार बनाया था. अर्जुन बैठा ने 2019 के चुनाव में 15344 मत लाया था. ऐसे में संभावित चुनाव को देख कर आजसू के नेता-कार्यकर्त्ता भी सक्रिय हैं. आजसू नेता अर्जुन बैठा का कहना है कि वे तो हमेशा जनता के बीच रहते हैं. आमलोगों की समस्या का निदान करने में जुटे रहते हैं वे पूरी तरह पार्टी आलाकमान के निर्णय के साथ हैं.
भाजपा करेगी महत्वपूर्ण बैठक: दूसरी तरफ इस रजनीतिक सरगर्मी के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के नेता-कार्यकर्त्ता की बैठक बुधवार को आहूत की है. पीएम विश्वकर्मा योजना की कार्यशाला के बहाने इस बैठक में गांडेय की विधानसभा के संभावित उपचुनाव पर चर्चा होनी तय है. बैठक में गांडेय विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, पूर्व जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री, पूर्व जिला अध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, सभी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी और गांडेय विधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता को बुलाया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि उनके कार्यकर्त्ता हर वक्त तैयार रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
गांडेय में अब नहीं हो सकता उपचुनाव! भाजपा के दावे में कितना है दम, क्या कहते हैं विशेषज्ञ
झामुमो में आंतरिक कलह, गांडेय विधायक सरफराज ने दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर