गिरिडीह: बगोदर में भाकपा माले के वरीय नेता पूरन महतो पर स्थानीय पत्रकार सोहन लाल महतो के साथ दुर्व्यवहार किया. पत्रकार मारपीट मामले में समाचार संकलन कर रहे थे. मामला बगोदर के जीटी रोड घंघरी टोल प्लाजा से जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से वृंदा करात ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा- बंगाल चुनाव पर नहीं हुई चर्चा
भाजपा ने की निंदा
टोल टैक्स को लेकर तीन दिन पहले ट्रक चालक और टोल कर्मियों के बीच हुए विवाद मामले का न्यूज संकलन कर रहे एक अखबार के पत्रकार सोहन लाल महतो के साथ भाकपा माले के वरीय नेता पूरन महतो ने दुर्व्यवहार किया. इसके खिलाफ भाजपा बगोदर प्रखंड कमेटी ने पत्रकार के समर्थन में प्रतिवाद मार्च निकाला. इस दौरान भाकपा माले के वरीय नेता सहित पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा की दुहाई देने की बात करने वाले भाकपा माले का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है.
मार्च में जमकर की गई नारेबाजी
विदेशी मुद्दे पर ऑन, टोल प्लाजा पर गौण विधायक जवाब दो, घंघरी टोल प्लाजा में बाप- बेटा की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वाले भाकपा माले मुर्दाबाद लिखे हुए तख्तियों के साथ मार्च निकाला गया. इसमें भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक सोनी, पूर्व विधायक के पुत्र शशि कुमार, आशीष कुमार उर्फ बॉर्डर, टेकलाल चौधरी, राजू सिंह, जितेंद्र सिंह, दुर्गेश कुमार, बंटी कुमार, रवि सिंह, सुखदेव राणा, नवीन कुमार चौरसिया, वीरेन्द्र सिंह, पशुपति शर्मा, सोनू सिंह, गोल्डन जायसवाल, धर्मेन्द्र उर्फ चिकू, धनंजय सिंह, विश्वनाथ साहू आदि मुख्य से शामिल थे.