ETV Bharat / state

गिरिडीहः ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी जख्मी - गिरिडीह में सड़क दुर्घटना

बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मढ़ेला पुल के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया है.

bagodar police station
बगोदर थाना
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 2:45 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मढ़ेला पुल के पास बुधवार को अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें एक की धनबाद ले जाते वक्त मौत हो गई, जबकि दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया है. दोनों बगोदर थाना क्षेत्र के तारानारी गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक तारानारी गांव के रहने वाले वीरेंद्र महतो और करण महतो औंरा से एक ही बाइक पर सवार होकर तारानारी गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रोड क्रास करने के दौरान डुमरी की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद वीरेंद्र महतो को धनबाद रेफर कर दिया गया था, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर गंभीर रूप से घायल करण महतो को बोकारो रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने एक युवक की मौत की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-पुलिस ने नेत्रहीन दिव्यांग को बनाया आरोपी, कार्यशैली पर उठे सवाल

सड़क निर्माण अधूरा होने से हुआ हादसा

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. इधर भाकपा माले नेता पूरन महतो का आरोप है कि जीटी रोड को सिक्स लेन बना रही कंपनी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. रोड निर्माण कार्य आधा-अधूरा होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मढ़ेला पुल के पास बुधवार को अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें एक की धनबाद ले जाते वक्त मौत हो गई, जबकि दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया है. दोनों बगोदर थाना क्षेत्र के तारानारी गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक तारानारी गांव के रहने वाले वीरेंद्र महतो और करण महतो औंरा से एक ही बाइक पर सवार होकर तारानारी गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रोड क्रास करने के दौरान डुमरी की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद वीरेंद्र महतो को धनबाद रेफर कर दिया गया था, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर गंभीर रूप से घायल करण महतो को बोकारो रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने एक युवक की मौत की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-पुलिस ने नेत्रहीन दिव्यांग को बनाया आरोपी, कार्यशैली पर उठे सवाल

सड़क निर्माण अधूरा होने से हुआ हादसा

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. इधर भाकपा माले नेता पूरन महतो का आरोप है कि जीटी रोड को सिक्स लेन बना रही कंपनी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. रोड निर्माण कार्य आधा-अधूरा होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.