ETV Bharat / state

झारखंड से नेपाल तक फैला बिहार के वाहन चोर गिरोह का नेटवर्क, नेपाल में खपा रहे थे झारखंड से चोरी वाहन - बिहार के वाहन चोर गिरोह का नेटवर्क

बिहार के वाहन चोर गिरोह ने झारखंड से नेपाल तक अपना नेटवर्क फैला रखा है. गिरोह के सदस्य बिहार और झारखंड से वाहन चोरी कर नेपाल में खपाते हैं. पुलिस ने गिरोह के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.

Bihar vehicle thief gang network from Jharkhand to Nepal
झारखंड से नेपाल तक फैला बिहार के वाहन चोर गिरोह का नेटवर्क
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:46 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 10:07 AM IST

गांडेय, गिरिडीहः जिले से चार पहिया वाहनों की चोरी कर नेपाल में खपाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की एक कार भी बरामद किया है. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के सरगना के विरुद्ध बिहार और झारखंड के कई जिलों के थानों में मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-गोड्डा पुलिस लाइन से कैदी वाहन ले उड़ा चोर, बिहार के बाराहाट से गिरफ्तार

एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता में बताया कि 19 और 20 जून की रात जिले के नगर थाना स्थित कोलड़िहा एवं डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी बाजार से एक-एक स्कोर्पियो चोरी की गई थी. वहीं हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरेता से एक बलेनो कार चोरी हुई थी. वाहन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित रेणु ने एक स्पेशल टीम खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित की और मामले के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई. इसी क्रम में पुलिस को गिरोह के तार बिहार के मुजफ्फरपुर से जुड़े मिले, जिसके बाद पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर में दबिश दी और गिरोह के सरगना और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने चोरी की गई बलेनो कार एवं घटना में प्रयुक्त एक ब्रेजा कार भी जब्त कर ली.

देखें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर का है सरगना


एसपी रेणु ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह का सरगना कृष्न कुमार उर्फ राहुल एवं राम विवेक कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाले हैं. बताया कि कृष्ण कुमार के विरुद्ध बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, मुंगेर, बेगूसराय और झारखंड के बोकारो, गोड्डा, जामताड़ा, गिरिडीह जिले में मामले दर्ज हैं, जबकि इसके अलावा आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है. एसपी ने कहा कि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गांडेय, गिरिडीहः जिले से चार पहिया वाहनों की चोरी कर नेपाल में खपाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की एक कार भी बरामद किया है. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के सरगना के विरुद्ध बिहार और झारखंड के कई जिलों के थानों में मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-गोड्डा पुलिस लाइन से कैदी वाहन ले उड़ा चोर, बिहार के बाराहाट से गिरफ्तार

एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता में बताया कि 19 और 20 जून की रात जिले के नगर थाना स्थित कोलड़िहा एवं डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी बाजार से एक-एक स्कोर्पियो चोरी की गई थी. वहीं हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरेता से एक बलेनो कार चोरी हुई थी. वाहन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित रेणु ने एक स्पेशल टीम खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित की और मामले के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई. इसी क्रम में पुलिस को गिरोह के तार बिहार के मुजफ्फरपुर से जुड़े मिले, जिसके बाद पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर में दबिश दी और गिरोह के सरगना और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने चोरी की गई बलेनो कार एवं घटना में प्रयुक्त एक ब्रेजा कार भी जब्त कर ली.

देखें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर का है सरगना


एसपी रेणु ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह का सरगना कृष्न कुमार उर्फ राहुल एवं राम विवेक कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाले हैं. बताया कि कृष्ण कुमार के विरुद्ध बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, मुंगेर, बेगूसराय और झारखंड के बोकारो, गोड्डा, जामताड़ा, गिरिडीह जिले में मामले दर्ज हैं, जबकि इसके अलावा आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है. एसपी ने कहा कि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.