गिरिडीहः बगोदर में शुक्रवार को सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर शुरुआत की गई.
ये भी पढ़ें-सिल्ली विधायक सीमा महतो ने लिया गुरुजी का आशीर्वाद, कहा- जनता दोबारा देगी मौका
हस्ताक्षर अभियान में बीडीओ सहित लगभग 200 लोगों ने हस्ताक्षर किया. जिसके बाद रैली भी निकाली गई. रैली में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित प्रखंड के कर्मचारियों ने शिरकत कर लोगों से वोट की अपील की. इसके बाद हरिहरधाम क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के तहत चेकनाका के पास वाहन चालकों के बीच पैम्फलेट वितरण किया गया. इस दौरान बोलेरो में जिला परिषद लिखे प्लेट को बीडीओ रवींद्र कुमार ने हटाया. वहीं, बीडीओ ने कहा कि अधिकाधिक मतदान को लेकर प्रशासन गंभीर है और इसी के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.