ETV Bharat / state

Giridih News: बगोदर थाना के सामने पानी टंकी बेकार, सुध लेने वाला कोई नहीं - पेयजल की समस्या

गिरिडीह में बगोदर थाना के सामने पानी टंकी बेकार हो गयी है. इससे पानी निकलना बंद हो गया है. सोलर सिस्टम संचालित पानी टंकी में खराबी आने से राहगीरों के बीच पेयजल की समस्या आ गयी है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Bagodar police station beside water tank becomes useless
बगोदर थाना के बगल में बनी पानी टंकी बेकार हो गई है
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 2:22 PM IST

देखें पूरी खबर

बगोदर,गिरिडीहः बगोदर थाना गेट के सामने स्थित पानी टंकी इन दिनों बेकार पड़ा हुआ है. तकनीकी खराबी के कारण इस टंकी से पानी निकलना बंद हो गया है. इससे राहगीरों, मजदूरों, दैनिक सब्जी विक्रेताओं सहित स्थानीय लोगों की प्यास नहीं बुझ रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो एक महीने से भी अधिक समय से पानी टंकी खराब पड़ा हुआ है लेकिन अब तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली है.

इसे भी पढ़ें- Water Scarcity in Giridih: गर्मी से पहले बिरहोरोंं के सामने पानी की किल्लत, पूरे गांव में दो चापाकल, जलस्तर नीचे जाने से बढ़ी परेशानी

बढ़ती गर्मी के साथ साथ लोगों की हलक भी सूख रही है. ऐसे में पानी की व्यवस्था के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. लेकिन उदासीनता के कारण कई बार अच्छी चीजें भी बिगड़ जाती है और उसे दखने वाला भी कोई नहीं होता. कुछ ऐसा ही सामने आया गिरिडीह के बगोदर में. यहां बगोदर थाना गेट के सामने पानी टंकी बेकार हो गया है. किसी कारण इस टंकी से पानी निकलना बंद हो गया. एक महीने से भी ज्यादा समय से पानी टंकी खराब. सवाल यह है कि प्रखंड मुख्यालय में जहां अफसरों का जमात रहता है, यहां अगर ऐसी हालात है तब ऐसे में सुदूरवर्ती इलाकों की व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

बता दें कि तीन साल पूर्व ही यहां सोलर सिस्टम संचालित पानी टंकी लगाया गया था. पानी टंकी लगने के कारण स्थानीय लोगों सहित राहगीरों, ऑटो चालक, दैनिक मजदूर, दूर-दराज से खरीदारी और बिक्री करने के लिए बाजार आने वाले लोगों का प्यास इसी टंकी के पानी से बुझता था. अब जब पानी टंकी खराब पड़ा हुआ है तब ऐसे लोगों को प्यास बुझाने में परेशानियां हो रही है. चूंकि पेयजल का दूसरा सरकारी विकल्प यहां नहीं है. स्थानीय व्यवसायी प्रकाश उर्फ गुड्डू बताते हैं कि पहले तो टंकी फटा और पानी लिकेज होता था, अब तो टंकी से पानी निकलना हीं बंद हो गया है. ऐसे में नल भी टूटने लगा है. उन्होंने बताया कि इस पानी टंकी से सैकड़ों लोगों की प्यास बुझती थी. उन्होंने खराब पड़े पानी टंकी को दुरूस्त करने की मांग प्रशासन से की है.

देखें पूरी खबर

बगोदर,गिरिडीहः बगोदर थाना गेट के सामने स्थित पानी टंकी इन दिनों बेकार पड़ा हुआ है. तकनीकी खराबी के कारण इस टंकी से पानी निकलना बंद हो गया है. इससे राहगीरों, मजदूरों, दैनिक सब्जी विक्रेताओं सहित स्थानीय लोगों की प्यास नहीं बुझ रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो एक महीने से भी अधिक समय से पानी टंकी खराब पड़ा हुआ है लेकिन अब तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली है.

इसे भी पढ़ें- Water Scarcity in Giridih: गर्मी से पहले बिरहोरोंं के सामने पानी की किल्लत, पूरे गांव में दो चापाकल, जलस्तर नीचे जाने से बढ़ी परेशानी

बढ़ती गर्मी के साथ साथ लोगों की हलक भी सूख रही है. ऐसे में पानी की व्यवस्था के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. लेकिन उदासीनता के कारण कई बार अच्छी चीजें भी बिगड़ जाती है और उसे दखने वाला भी कोई नहीं होता. कुछ ऐसा ही सामने आया गिरिडीह के बगोदर में. यहां बगोदर थाना गेट के सामने पानी टंकी बेकार हो गया है. किसी कारण इस टंकी से पानी निकलना बंद हो गया. एक महीने से भी ज्यादा समय से पानी टंकी खराब. सवाल यह है कि प्रखंड मुख्यालय में जहां अफसरों का जमात रहता है, यहां अगर ऐसी हालात है तब ऐसे में सुदूरवर्ती इलाकों की व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

बता दें कि तीन साल पूर्व ही यहां सोलर सिस्टम संचालित पानी टंकी लगाया गया था. पानी टंकी लगने के कारण स्थानीय लोगों सहित राहगीरों, ऑटो चालक, दैनिक मजदूर, दूर-दराज से खरीदारी और बिक्री करने के लिए बाजार आने वाले लोगों का प्यास इसी टंकी के पानी से बुझता था. अब जब पानी टंकी खराब पड़ा हुआ है तब ऐसे लोगों को प्यास बुझाने में परेशानियां हो रही है. चूंकि पेयजल का दूसरा सरकारी विकल्प यहां नहीं है. स्थानीय व्यवसायी प्रकाश उर्फ गुड्डू बताते हैं कि पहले तो टंकी फटा और पानी लिकेज होता था, अब तो टंकी से पानी निकलना हीं बंद हो गया है. ऐसे में नल भी टूटने लगा है. उन्होंने बताया कि इस पानी टंकी से सैकड़ों लोगों की प्यास बुझती थी. उन्होंने खराब पड़े पानी टंकी को दुरूस्त करने की मांग प्रशासन से की है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.