ETV Bharat / state

झारखंड छात्र संसद के लिए बगोदर की बेटी सभ्यता भूषण का चयन, पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगी - Bagodar News

गिरिडीह की बेटी सभ्यता भूषण का चयन द्वितीय झारखंड छात्र संसद में हुआ (Selected For Jharkhand Student Parliament) है. छात्र संसद में सभ्यता पर्यवेक्षक जिम्मेदारी निभाएंगी. छात्र संसद में शामिल होने के लिए सभ्यता भूषण को पत्र भेज कर आमंत्रित किया गया है.

Sabhyata Bhushan
सभ्यता भूषण
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 4:04 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: झारखंड विधानसभा के द्वारा 24 नवंबर को आयोजित द्वितीय झारखंड छात्र संसद में गिरिडीह की बेटी सभ्यता भूषण प्रतिनिधित्व करेंगी. झारखंड छात्र संसद के लिए सभ्यता का चयन बतौर पर्यवेक्षक हुआ है. झारखंड विधानसभा के अवर सचिव रवि शंकर प्रसाद ने पत्र भेजकर झारखंड छात्र संसद में शामिल होने के लिए सभ्यता भूषण को आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें- बगोदर की बेटी बनी सहायक अभियंता, प्रखंड प्रशासन ने सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

पिछले वर्ष भी झारखंड छात्र संसद में सभ्यता का हुआ था चयनः बता दें कि पिछले वर्ष 31 अक्टूबर को पहली बार झारखंड विधानसभा के द्वारा झारखंड छात्र संसद (Jharkhand Student Parliament) का आयोजन किया गया था. जिसमें सभ्यता भूषण का चयन विपक्ष के नेता के रूप में हुआ था. झारखंड छात्र संसद में सभ्यता विपक्ष की भूमिका में बैठी थीं और उसका परफॉर्मेंस बहुत उम्दा रहा था. झारखंड छात्र संसद में वह द्वितीय नंबर पर रही थीं.

मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सभ्यता को कर चुके हैं सम्मानितः उसकी इस सफलता पर सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के द्वारा उसे सम्मानित किया गया था. बता दें कि सभ्यता भूषण बगोदरडीह निवासी पूर्व मुखिया डाॅ शशि भूषण की बेटी हैं. पिता को अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व है.

कई खिताब जीत चुकी हैं सभ्यता भूषणः यहां यह भी बता दें कि सभ्यता भूषण इसके पूर्व भी दो राष्ट्रीय खिताब राष्ट्रीय नारी गौरव सम्मान 2020, फेस मॉडल ऑफ इंडिया 2020 का खिताब जीत चुकी हैं. इसके अलावा कविता और वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. इनकी इस उपलब्धि से परिवार वालों के साथ बगोदर प्रखंड और जिले में खुशी की लहर है.

बगोदर, गिरिडीह: झारखंड विधानसभा के द्वारा 24 नवंबर को आयोजित द्वितीय झारखंड छात्र संसद में गिरिडीह की बेटी सभ्यता भूषण प्रतिनिधित्व करेंगी. झारखंड छात्र संसद के लिए सभ्यता का चयन बतौर पर्यवेक्षक हुआ है. झारखंड विधानसभा के अवर सचिव रवि शंकर प्रसाद ने पत्र भेजकर झारखंड छात्र संसद में शामिल होने के लिए सभ्यता भूषण को आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें- बगोदर की बेटी बनी सहायक अभियंता, प्रखंड प्रशासन ने सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

पिछले वर्ष भी झारखंड छात्र संसद में सभ्यता का हुआ था चयनः बता दें कि पिछले वर्ष 31 अक्टूबर को पहली बार झारखंड विधानसभा के द्वारा झारखंड छात्र संसद (Jharkhand Student Parliament) का आयोजन किया गया था. जिसमें सभ्यता भूषण का चयन विपक्ष के नेता के रूप में हुआ था. झारखंड छात्र संसद में सभ्यता विपक्ष की भूमिका में बैठी थीं और उसका परफॉर्मेंस बहुत उम्दा रहा था. झारखंड छात्र संसद में वह द्वितीय नंबर पर रही थीं.

मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सभ्यता को कर चुके हैं सम्मानितः उसकी इस सफलता पर सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के द्वारा उसे सम्मानित किया गया था. बता दें कि सभ्यता भूषण बगोदरडीह निवासी पूर्व मुखिया डाॅ शशि भूषण की बेटी हैं. पिता को अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व है.

कई खिताब जीत चुकी हैं सभ्यता भूषणः यहां यह भी बता दें कि सभ्यता भूषण इसके पूर्व भी दो राष्ट्रीय खिताब राष्ट्रीय नारी गौरव सम्मान 2020, फेस मॉडल ऑफ इंडिया 2020 का खिताब जीत चुकी हैं. इसके अलावा कविता और वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. इनकी इस उपलब्धि से परिवार वालों के साथ बगोदर प्रखंड और जिले में खुशी की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.