गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के औंरा पंचायत में नवनिर्मित सीएचसी को उद्घाटन का इंतजार है. यहां चार साल पहले सीएचसी बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है. दो मंजिला इस अस्पताल के मेन गेट में ताला लटका रहता है.
सीएचसी का उद्घाटन नहीं होने से पंचायत के ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों का कहना है कि सीएचसी का उद्घाटन नहीं होने से उन्हें स्थानीय स्तर पर सरकारी स्वास्थ्य सेवा के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सीएचसी को चालू कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-राजभवन में चौथे दिन भी घुमने वालों की रही भीड़, 4 दिनों में कुल 29,417 लोगों ने उद्यान का किया दीदार
वहीं, स्थानीय मुखिया महेश कुमार ने बताया कि चार साल पहले ही सीएचसी बनकर तैयार हो गया. उन्होंने ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए सीएचसी का उद्घाटन करने और चिकित्सा कर्मियों को नियुक्त करने की मांग की है.