बगोदर, गिरिडीहः पूर्व विधायक और बगोदर विधानसभा के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जिस बदलाव की उम्मीद के साथ बगोदर से दिल्ली तक के लिए भाजपा की सरकार चुनी गई, वह उम्मीदें सार्थक नहीं हुईं. इस बार क्षेत्र की जनता एक बार फिर बदलाव के मूड में है और भाकपा माले को समर्थन देने का मन बनाया है.
विनोद कुमार सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार के पिछले 5 साल के काम से झारखंड की जनता असंतुष्ट है. सरकार ने जनता के हित में काम नहीं किया है और झारखंडियों की उपेक्षा ज्यादा की है. बालू की बात करें तो राज्य भर में बालू की सरकारी दुकान नहीं है और जब निजी कार्यों से कोई बालू लाता है तो वह चोर कहे जाते हैं. सरकार ने जमीन लूटने का काम किया है. गैरमजरूआ जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है. जमीन अधिग्रहण की नीति भू-स्वामियों के खिलाफ है. राशन-केरोसिन तक के लाभ से जनता वंचित है. प्रदेश भर में भूख से कई लोगों की जान चली गई. बच्चा चोर के नाम पर हत्याएं हुई.
ये भी पढ़ें- तृतीय चरण: 364 उम्मीदवारों ने 795 सेट में 17 विधानसभा इलाके के लिए किया नामांकन, 12 दिसंबर को होगा मतदान
वर्तमान विधायक पर साधा निशाना
विनोद कुमार सिंह ने भाजपा के बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि विनोद कुमार सिंह ने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए. शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, सड़क, पुल-पुलिया जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नसीब नहीं हुईं. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जनता अगर उन्हें मौका देती है तो वो क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ़ेंगे.