गिरिडीह: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को गिरिडीह के लक्ष्मीबथान गांव पहुंचे और सुरजी के परिजनों से मुलाकात की. पिछले दिनों खाट पर अस्पताल ले जाने के दौरान सुरजी की मौत हो गई थी. बाबूलाल ने परिजनों से मुलाकात कर गांव में विकास का भरोसा दिया.
यह भी पढ़ें: दफ्तर-दफ्तर जाकर अधिकारियों को जिंदा होने का सबूत दे रही महिला, मुखिया ने कागज पर घोषित कर दिया मृत
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. इस गांव को शहर से जोड़ने के लिए 8 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाने की जरूरत है. अलग-अलग विभागों को इसके लिए चिट्ठी लिखी जाएगी. डीसी से मुलाकात कर गांव में कुआं और आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह इलाका धनवार विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है और वर्षों से यहां विकास की किरण नहीं पहुंची है.