गिरिडीह: सूबे के पहले मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोला है. बाबूलाल ने हेमंत को बर्खास्त करने की मांग कर डाली है. गिरिडीह में पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल ने उक्त बातें कही है. बाबूलाल ने कहा कि सीएम के पद पर रहते हुए हेमंत सोरेन ने गड़बड़ी की है. हेमंत सीएम के साथ साथ माइंस मिनिस्टर हैं और अपने ही नाम से खनन पट्टा लिया हुआ है. यह कोड ऑफ कंडक्ट का विरोध है.
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग की चिट्ठी से सियासी पारा चढ़ा, सीएम पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप, जवाब तैयार कर रहा है सीएस ऑफिस
उन्होंने कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट सरकारी कर्मियों के अलावा जितने भी लोकसेवक होते हैं चाहे वह मुख्यमंत्री हो, प्रधानमंत्री हो या मंत्री हो सभी पर लागू होता है. सीएम हेमंत पद पर रहते हुए इसका उल्लंघन कर चुके हैं. बाबूलाल ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि हेमंत को न सर्फ बर्खास्त किया जाना चाहिए बल्कि इनपर मुकदमा भी चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब राज्य के सीएम ही गलत करेंगे तो मंत्री से क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि उनकी बात जब सरयू राय से हुई तो उन्हें कहा जब सीएम ही गलत करेंगे तो वे भला अपने मंत्री पर कार्यवाई कैसे कर सकते हैं.