गिरिडीह: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा बुधवार को गिरिडीह के सरिया पहुंची. जहां संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ठाकुरबाड़ी टोला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी ने इस कार्यक्रम में प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार में 10 हजार करोड़ का हुआ है घोटाला! बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, कहा- जनता को जवाब दें सीएम
उन्होंने कहा कि इस सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है. गरीबों को उसी हाल में छोड़ दिया गया है. इलाके का विकास भी नहीं हो रहा है. इस सरकार के कार्यकाल में भय, भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, लूट, डकैती, हत्या जैसी आपराधिक वारदातें बढ़ी हैं. उन्होंने आमजनों से झारखंड में अपराधमुक्त सरकार बनाने की अपील की है.
भाजपा के शासनकाल में ही प्रदेश अपराध से हो सकता है मुक्त: उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में ही प्रदेश अपराध से मुक्त हो सकता है. बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा है कि झारखंड के लोग बालू के लिए परेशान हैं और सरकार बालू को दलालों और बिचौलियों के माध्यम से दूसरे राज्यों में बेच रही है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हेमंत समर्थक कहते हैं कि हेमंत है तो हिम्मत है. लेकिन ईडी का समन आने के बाद हेमंत की हिम्मत कहां चली जाती है. उन्होंने आने वाले विस चुनाव में झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जुट जाने की अपील की. मौके पर पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव आदि उपस्थित थे.