गिरिडीह: भारतीय सांख्यिकी संस्थान की जमीन को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया. इस बार जब संस्थान ने जमीन की घेराबंदी शुरू की गई तो जमीन पर अतिक्रमणकारी सामने आ गए और जमीन पर अपना मालिकाना हक जताने लगे.
अतिक्रमणकारियों का जमीन पर अपना हक जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. मामले की सूचना संस्थान के अधिकारियों ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा को दी, जिसके बाद सदर अंचलाधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया.
इसे भी पढे़ं:-गिरिडीहः अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग
अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस परती जमीन पर कब्जा का प्रयास कई लोग करते रहे हैं, जब भी कुछ काम शुरू किया जाता है तो काम को अतिक्रमणकारी रोकने का प्रयास करते हैं. उन्होंने बताया कि इस जमीन को वर्षों पूर्व बिहार के समय में ही अधिग्रहण किया गया है, अब कुछ लोग खतियान दिखाकर विवाद खड़ा कर रहे हैं.