ETV Bharat / state

गिरिडीहः यौन शोषण पीड़िता की हत्या का प्रयास, पारा शिक्षक पर जहर खिलाने का आरोप - giridih news

गिरिडीह में एक पैरा शिक्षक महिला से बहला-फुसलाकर यौन शोषण करता था, जिसे महिला के पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद महिला के पति ने थाने में लिखित शिकायत की, तो आरोपी ने पीड़ित महिला को जहर देकर हत्या की कोशिश की.

attempt-to-murder-victim-of-sexual-abuse-in-giridih
गिरिडीह में यौन शोषण की पीड़िता को हत्या करने की कोशिश
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:48 PM IST

गिरिडीहः पारा शिक्षक ने गांव की महिला को बहला फुसलाकर यौन शोषण कर रहा था. महिला के पति ने रंगे हाथ पकड़ा था. इसको लेकर पीड़ित महिला के पति ने बेंगाबाद थाने (bengabad police station) में शिकायत की है. थाने में शिकायत होने के बाद शिक्षक ने पीड़िता को जहर खिलाकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिजनों ने देख लिया. परिजनों ने पीड़िता को आनन-फानन में गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: महिला ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद बना कारण

क्या है मामला

पीड़िता के पति ने लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी का यौन शोषण गांव का ही पारा शिक्षक कर रहा था. आरोपी शिक्षक को घर के बगल में अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके बाद ग्रामीण जुटने लगे, तो आरोपी फरार हो गया.

दो दिनों से गायब थी पीड़िता
पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने शिक्षक पर जहर देने का आरोप लगाया है. पीड़िता के पति ने बताया कि घटना प्रकाश में आने के बाद उसकी पत्नी घर से गायब हो गयी. दो दिनों तक घर से गायब रहने के बाद शनिवार को गांव के समीप मैदान में तड़पती मिली. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जांच में जुटी टीम
बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा कि मामले की जांच में टीम जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच भेजना था, लेकिन उसके पति ने महिला को आने नहीं दिया गया. इसके साथ ही जहर पिलाने की बात भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पूरे मामले की गहनता से जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

गिरिडीहः पारा शिक्षक ने गांव की महिला को बहला फुसलाकर यौन शोषण कर रहा था. महिला के पति ने रंगे हाथ पकड़ा था. इसको लेकर पीड़ित महिला के पति ने बेंगाबाद थाने (bengabad police station) में शिकायत की है. थाने में शिकायत होने के बाद शिक्षक ने पीड़िता को जहर खिलाकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिजनों ने देख लिया. परिजनों ने पीड़िता को आनन-फानन में गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: महिला ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद बना कारण

क्या है मामला

पीड़िता के पति ने लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी का यौन शोषण गांव का ही पारा शिक्षक कर रहा था. आरोपी शिक्षक को घर के बगल में अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके बाद ग्रामीण जुटने लगे, तो आरोपी फरार हो गया.

दो दिनों से गायब थी पीड़िता
पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने शिक्षक पर जहर देने का आरोप लगाया है. पीड़िता के पति ने बताया कि घटना प्रकाश में आने के बाद उसकी पत्नी घर से गायब हो गयी. दो दिनों तक घर से गायब रहने के बाद शनिवार को गांव के समीप मैदान में तड़पती मिली. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जांच में जुटी टीम
बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा कि मामले की जांच में टीम जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच भेजना था, लेकिन उसके पति ने महिला को आने नहीं दिया गया. इसके साथ ही जहर पिलाने की बात भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पूरे मामले की गहनता से जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.