गिरिडीह: झारखंड - बिहार के सीमा पर चकाई थाना क्षेत्र के मड़वा में पुल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन के चालक, नाइट गार्ड और मजदूर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट करने वाले नक्सली थे या अपराधी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन नक्सल प्रभावित इलाका होने के वजह से लोगों को नक्सलियों द्वारा ही घटना को अंजाम देने की आशंका है. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः दामा गांव से दुबई गया युवक फंसा, पत्नी ने की पति के सकुशल वापसी की मांग
जानकारी के मुताबिक चालक, गार्ड और मजदूर रात में खाना खाने के बाद सो रहे थे. इसी दौरान सात से आठ की संख्या में पहुंचे अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. पोकलेन मशीन के चालक प्रकाश यादव बरही के रहने वाले हैं. वहीं नाइट गार्ड रूपण यादव भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव का रहने वाला है, जबकि मजदूर इमामन धरपहरी गांव का रहने वाला है. अपराधियों ने तीनों को लाठी डंडे से पीटा है.
एसपी ने मौके का लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने के बाद जमुई के एसपी अभियान सुधांशु कुमार, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार दल बल के साथ मड़वा गांव पहुंचे. उन्होंने सभी पीड़ितों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.