गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह एरिया के कबरीबाद आउटसोर्सिंग साइट और रेस्ट हाउस पर दर्जनों लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मी संग मारपीट की गई. वहीं वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए. रेस्ट हाउस में भी एक वाहन का शीशा तोड़ा गया. यह घटना बुधवार की शाम अंधेरा होने के बाद की है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी कमलेश पासवान के साथ सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली.
आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि बुधवार की शाम को वे लोग काम कर रहे थे तभी हाथ में लाठी डंडा के साथ कई तरह के परंपरागत हथियार लेकर दर्जनों लोग आ धमके. सभी ने कर्मियों को दौड़ाना शुरू कर दिया. फिर उन लोगों ने कांटा घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो में तोड़ फोड़ शुरू कर दी. एक ड्राइवर को भी पीटा पिटा गया. इसके बाद हमलावर रेस्ट हाउस पहुंच गए. वहां पर भी उन्होंने हंगामा किया और एक वाहन में तोड़फोड़ की.
इलीगल माइंस की डोजरिंग को लेकर हुआ हमला: मामले की सूचना के बाद पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने जांच शुरू कर दी है. जांच में एक बात सामने आयी कि बुधवार को इलीगल माइंस की डोजरिंग की गई है. इसके बाद इस तरह का हमला हुआ है. आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों का कहना है अवैध खदान में डोजरिंग ही इस हमले की वजह है. हालांकि आउटसोर्सिंग कर्मियों का कहना है कि जिन लोगों ने हमला बोला वे लोग बार-बार यही कह रहे थे कि विस्फोट से उनके घरों में दरार पड़ती है. दूसरी तरफ हमलावरों की खोज शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: पलामू में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान हंगामाः सीडीपीओ सुपरवाइजर की गाड़ी पर हमला, दोनों तरफ से दर्ज हुआ एफआईआर
यह भी पढ़ें: पलामू में माइंस से ढुलाई शुरू कराने गयी प्रशासनिक टीम पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल, सड़क टूटने से नाराज ग्रामीण
यह भी पढ़ें: धनबाद में कोयला चोरों का दुस्साहस! निरसा पुलिस गश्ती दल को मारी टक्कर, एएसआई जख्मी