बगोदर,गिरिडीहः जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में एक एटीएम लावारिश स्थिति में पड़ा मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एटीएम को जब्त कर लिया है. बगोदर थाना के अटका बाजारटांड़ के पास जीटी रोड के किनारे लावारिस स्थिति में एटीएम (ATM recovered from road) पड़ा हुआ था, मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में SBI का एटीएम उखाड़ ले गए चोर, 42 लाख रुपए निकालकर खेत में फेंका
बगोदर थाना क्षेत्र का अटका इलाका इन दिनों सुर्खियों में है. लावारिस स्थिति में सुनसान जगह में एटीएम मिलने से अटका एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. बगोदर पुलिस ने रविवार को अटका बाजारटांड़ के निकट एक सुनसान जगह से एटीएम मशीन बरामद किया है. यह मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त स्थिति में है. बगोदर पश्चिम भाग जिप सदस्य चुनाव परिणाम का री काउंटिंग की मांग को लेकर यह हुए पुलिस और पब्लिक के बीच हंगामा, लाठीचार्ज, तोड़फोड़, फायरिंग का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि रविवार की सुबह में लावारिश स्थिति एक एटीएम के मिलने के बाद अटका एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.
अटका के बाजार टांड़ के पास जीटी रोड से थोड़ी दूरी पर एक सुनसान जगह से बगोदर पुलिस ने एटीएम बरामद किया है. एटीएम यहां लावारिश स्थिति में पड़ा मिला हुआ था. सूचना मिलते ही एएसआई अजय सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं काफी मशक्कत के बाद एटीएम मशीन को क्रेन के सहारे ट्रेक्टर पर लादकर थाना लाया है. बताया जाता है कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एटीएम को जब्त कर लिया है. मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. धनबाद में चोरी हुए एचडीएफसी बैंक का मशीन होने की संभावना है. फिलहाल बगोदर पुलिस धनबाद पुलिस से संपर्क कर रही है.