ETV Bharat / state

सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी पर विधानसभा प्राक्कलन समिति नाराज, 15 दिन रिपोर्ट देने का निर्देश

गिरिडीह में सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी पर विधानसभा प्राक्कलन समिति नाराज हुई है. सड़क निर्माण कार्य में देरी, भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर विधानसभा प्राक्कलन समिति ने नाराजगी जताई है. गिरिडीह में समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों संग बैठक कर जांच के लिए कमिटी गठित करने का निर्देश दिया है.

Vidhan Sabha Estimates Committee angry over disturbances in schemes in Giridih
गिरिडीह
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 1:50 PM IST

गिरिडीहः जिला में संचालित विभिन्न सरकारी योजना की समीक्षा विधानसभा प्राक्कलन समिति की टीम ने की है. जिसमें सभापति निरल पूर्ति, धनबाद विधायक राज सिन्हा, खरसावां विधायक दशरथ गगराई मौजूद रहे. इन लोगों ने समीक्षा के दौरान सड़क, भवन निर्माण, पेयजल समेत कई योजना की जानकारी विस्तार से ली. यहां जिला के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संचालित योजना की जानकारी दी. इस दौरान योजनाओं में गड़बड़ियां सामने आई, जिसपर समिति सदस्य नाराज हुए.

सरकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया. जिसमें सड़क निर्माण में देरी होना और भवन निर्माण में अनियमितता की बात भी शामिल है. इसको लेकर प्राक्कलन समिति ने जिला प्रशासन के कार्य पर असंतोष जाहिर किया है. इन गड़बड़ियों को देखते हुए जिला के डीडीसी के नेतृत्व में समिति गठित किया गया है. इस समिति को 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

देखें वीडियो


हेसला बेको पथ की जांचः विधानसभा प्राक्कलन समिति ने हेसला बेको पथ की भी जांच की. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि इस सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है लेकिन पूरा नहीं हो सका है. इसको लेकर प्राक्कलन समिति ने काफी नाराजगी जाहिर की और गठित समिति को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा.


ये लोग रहे मौजूदः इस समीक्षा बैठक के दौरान जिला उपायुक्त और डीडीसी के अलावा एसी विल्सन भेंगरा, एनडीसी सुदेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक, डीएसपी संजय राणा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा के अलावा कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

गिरिडीहः जिला में संचालित विभिन्न सरकारी योजना की समीक्षा विधानसभा प्राक्कलन समिति की टीम ने की है. जिसमें सभापति निरल पूर्ति, धनबाद विधायक राज सिन्हा, खरसावां विधायक दशरथ गगराई मौजूद रहे. इन लोगों ने समीक्षा के दौरान सड़क, भवन निर्माण, पेयजल समेत कई योजना की जानकारी विस्तार से ली. यहां जिला के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संचालित योजना की जानकारी दी. इस दौरान योजनाओं में गड़बड़ियां सामने आई, जिसपर समिति सदस्य नाराज हुए.

सरकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया. जिसमें सड़क निर्माण में देरी होना और भवन निर्माण में अनियमितता की बात भी शामिल है. इसको लेकर प्राक्कलन समिति ने जिला प्रशासन के कार्य पर असंतोष जाहिर किया है. इन गड़बड़ियों को देखते हुए जिला के डीडीसी के नेतृत्व में समिति गठित किया गया है. इस समिति को 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

देखें वीडियो


हेसला बेको पथ की जांचः विधानसभा प्राक्कलन समिति ने हेसला बेको पथ की भी जांच की. जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि इस सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है लेकिन पूरा नहीं हो सका है. इसको लेकर प्राक्कलन समिति ने काफी नाराजगी जाहिर की और गठित समिति को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा.


ये लोग रहे मौजूदः इस समीक्षा बैठक के दौरान जिला उपायुक्त और डीडीसी के अलावा एसी विल्सन भेंगरा, एनडीसी सुदेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक, डीएसपी संजय राणा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा के अलावा कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.