गिरिडीह: लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करनेवाले मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी जगह पूरी तैयारी की जा रही है. इसके लिए क्लस्टरों की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
सोमवार को एसडीएम राजेश प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी सभी क्लस्टरों में जाकर वहां की व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं. क्लस्टरों से बूथों की अधिकतम दूरी के अलावा पानी, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, पंखा, शौचालय की स्थिति की भी जानकारी ली जा रही है.
एसडीएम ने बताया कि ड्यूटी के दौरान कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सभी क्लस्टरों और बूथों में उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था रहेगी.
इधर चुनावी तैयारियों के लिए डीसी ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की, जिसमें अधिकारियों को मतदान केंद्र स्थल में परिवर्तन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए.