ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित जनप्रतिनिधियों की सूची में जुड़ा एक और नाम, समर्थकों में हड़कंप - बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह

झारखंड के राजनीतिज्ञों में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. इस सूची में आए दिन नए नाम जुड़ने से प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा है. अब इसमें नया नाम बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह का जुड़ा है. इससे उनके समर्थकों को भी संक्रमण की चिंता सता रही है. वहीं वे विधायक के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

bagodar mla vinod kumar singh
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 3:37 PM IST

बगोदर (गिरिडीह)ः झारखंड में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले जनप्रतिनिधियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है. अब बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं. विधायक ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने बताया कि उनके गांव में कोविड 19 जांच कैंप लगा था. इसमें उन्होंने कोविड 19 की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें-जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथियों का दर्द, गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना

समर्थक जल्द स्वस्थ होने के लिए कर रहे प्रार्थना

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने सोशल मीडिया से समर्थकों को बताया कि अगली सूचना तक वे आइसोलेशन में रहेंगे. उन्होंने आइसोलेशन अवधि के दौरान लोगों को उनसे मिलने की कोशिश न करने की अपील की है. इधर विधायक के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर के बाद उनके संपर्क में आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा है. उन्हें भी संक्रमित होने की चिंता सता रही है. साथ ही उनके समर्थक विधायक के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

ये भी हो चुके हैं संक्रमित

इससे पहले झामुमो महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा भाजपा विधायक सीपी सिंह समेत कई भाजपा नेता भी संक्रमित हो चुके हैं.

बगोदर (गिरिडीह)ः झारखंड में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले जनप्रतिनिधियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है. अब बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं. विधायक ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने बताया कि उनके गांव में कोविड 19 जांच कैंप लगा था. इसमें उन्होंने कोविड 19 की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें-जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथियों का दर्द, गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना

समर्थक जल्द स्वस्थ होने के लिए कर रहे प्रार्थना

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने सोशल मीडिया से समर्थकों को बताया कि अगली सूचना तक वे आइसोलेशन में रहेंगे. उन्होंने आइसोलेशन अवधि के दौरान लोगों को उनसे मिलने की कोशिश न करने की अपील की है. इधर विधायक के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर के बाद उनके संपर्क में आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा है. उन्हें भी संक्रमित होने की चिंता सता रही है. साथ ही उनके समर्थक विधायक के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

ये भी हो चुके हैं संक्रमित

इससे पहले झामुमो महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा भाजपा विधायक सीपी सिंह समेत कई भाजपा नेता भी संक्रमित हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.