गिरिडीह: अनाज कालाबाजारी को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोविड काल से ही राज्य में अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. अनाज की कालाबाज़ारी में ऊपर से नीचे तक सभी लोग संलिप्त हैं. इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के साथ जिला के डीसी को उन्होंने पत्र लिख कर मामले की जांच की मांग की थी. जिला में 86 हजार क्विंटल गरीबों को दिए जाने वाले अनाज का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है.
मामले की जांच को लेकर सचिव द्वारा तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है. जांच कमिटी द्वारा मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों को दिए जाने वाला अनाज उन तक पहुंचे इस बात की गारंटी होनी चाहिए और इसको लेकर वह लगातार प्रयास कर रही हैं. कहा कि कालाबाजारी में शामिल अधिकारी हों या कोई अन्य लोग उनपर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिये.
उन्होंने कहा कि कोविड काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए हर माह में दो बार अनाज देने की व्यवस्था की थी मगर उन्हें महीने में एक बार ही अनाज मिला. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नल जल योजना में बंदर बांट हो रही है. पानी टंकी लगने के बाद भी घरों तक नहीं पहुंच रहा है. राज्य की सरकार भ्रस्टाचार में लिप्त है. अपनी नाकामी को छुपाने के लिए राज्य सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम कर रही है.
यूपीए गठबंधन की सरकार ने राज्य को किया कलंकित: वहीं परिषदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट व विफल सरकार साबित हुई है. हेमंत सरकार के 4 साल के कार्यकाल में जनता को ठगा गया है. इस सरकार में खनिज संपदा की लूट हुई और भ्रस्टाचार में कृतिमान रचा गया.
विधायक हाजरा ने कहा कि झारखंड के 23 साल विकास बनाम विनाश की गाथाओं से भरा हुआ है. 13 साल सरकार में रहनेवाले एनडीए गठबंधन की सरकार में विकास का काम हुआ और राज्य आगे बढ़ा. वहीं यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल ने राज्य को बदनाम कर दिया. जब-जब राज्य में झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन की सरकार बनी, भ्रष्टाचार की गाथा लिखी गई. यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार के कारनामे ही थे कि कांग्रेस सांसद के यहां 500 करोड़ से अधिक नगदी बरामद हुआ.
राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा दे रही हेमंत सरकार: उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 साल में राज्य को बढ़ चढ़कर सहायता की. मगर हेमंत सरकार ने योजनाओं को लटकाने-भटकाने का काम किया. राज्य में जल जीवन मिशन की गति सुस्त है. पीएम आवास का काम बालू के आभाव में रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा दे रही है और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. ट
हेमंत सरकार के चुनावी वादे जुमले साबित हुए. ना युवाओं को रोजगार मिला और ना ही उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिला. किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ और ना ही उनके लिए प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज खोला गया. हेमंत सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा, संदीप डंगायच, कामेश्वर पासवान, नवीन सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-