गिरिडीहः पिकनिक स्पॉट खंडौली के रास्ते में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र की हत्या से लोगों में आक्रोश है. इस घटना से नाराज लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन किया. टावर चौक पर शव को रख दिया और जमकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.
सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह टावर चौक पहुंचे. लोगों को यह भरोसा दिया कि हर हाल में हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन लोगों का कहना था कि छात्र की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद शव को जला दिया गया. यह घटना बता रही है कि अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह पुलिस काफी लापरवाह है, जिससे पहले हुए कई घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार सिंह गिरिडीह शहर पहुंचे. विधायक ने परिजनों का ढांढस बंधाया और इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. विधायक ने भीड़ के सामने कहा कि यदि इस मामले में कोताही बरती गई तो वे खुद आंदोलन पर उतरेंगे.
यहां पर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए एसडीएम ने कहा कि घटना दुःखद है और पुलिस हर हाल में अपराधियों को पकड़ेगी. एसडीपीओ ने लोगों को बताया कि घटना की सूचना के बाद से ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. कांड का जल्द से जल्द उदभेदन हो, इसको लेकर जिले के पुलिस कप्तान ने निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है. इसमें छह थाने की पुलिस के अलावा टेक्निकल टीम भी शामिल हैं, जो मामले की जांच कर रही है. घटना को अंजाम देनेवाले सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे गिरिडीह के बिरनी थाना इलाके के घाघरा गांव के रहने वाले 17 वर्षीय विशाल सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई है. विशाल की लाश मंगलवार की शाम को खंडौली की ओर जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ियों में मिली थी. शव के पास छात्र की स्कूटी, मोबाइल और आधा बोतल पेट्रोल मिला था.