गिरिडीह: एक तरफ जहां टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना के कारण गिरिडीह का एक पैरा एथलीट नेशनल गेम में शामिल भी नहीं हो सका. यह एथलीट है आकाश सिंह.
आकाश केरल में होने वाले प्रथम पैरा मास्टर्स राष्ट्रीय इंडोर खेल और भारतीय टीम चयन परीक्षा 2021 में भाग लेने जानेवाला था. यहां 1 सितंबर से 3 सितंबर तक प्रतियोगिता चलता लेकिन केरल में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रहे बढ़ोतरी के कारण उसने अपना टिकट ही कैंसल करवा लिया. अब वह 2022 की तैयारी करेगा. इसकी जानकारी शहर के राजेन्द्र नगर निवासी आकाश सिंह ने ईटीवी भारत को दी.
पैरालंपिक में प्रदर्शन से है खुश
आकाश ने कहा कि कहा कि टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. हमारे देश के खिलाड़ियों में प्रतिभा कूट कूटकर भरी है. जरूरत है सरकार के साथ-साथ लोगों के सहयोग की.
आकाश ने कहा कि अभी भी दिव्यांग खिलाड़ियों को पूरी सुविधा नहीं मिलती. जिलास्तर पर तो सामान्य खिलाड़ियों के साथ ही उन्हें अभ्यास करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि किसी खेल में शामिल होने के लिए आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ती है. कुछ स्थानीय लोगों की सहायता से वह किसी खेल में शामिल हो पाता है. यह भी कहा कि सरकार चाहे तो निश्चित तौर पर दिव्यांग खिलाड़ियों को भी उचित सुविधा मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- Sumit Wins Gold : राष्ट्रपति ने कहा- ऐतिहासिक प्रदर्शन, पीएम बोले- प्रेरित होंगे युवा
आकाश का प्रदर्शन
आकाश पैरा एथलीट के साथ-साथ पैरा क्रिकेट का भी खिलाड़ी रह चुका है. उसने कई प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है. आकाश ने बताया कि वह 2013 से लगातार पैरा खेल में शामिल होता रहा है. राज्य की तरफ से नेशनल क्रिकेट खेल चुका है. पैरा एथलीट में वह गोल्ड मेडल जीत चुका है.