गिरिडीह: अनाज गबन के खिलाफ आजसू का अनिश्चितकालीन धरना गिरिडीह के बिरनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष जारी है. आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में 2 हजार क्विंटल से भी अधिक अनाज गबन किया गया है. इसको लेकर आजसू ने पूर्व में प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को आवेदन देकर मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-अनशन पर डटे कृषक मित्रों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार पर लगाया उदासीनता का आरोप
जांच और कार्रवाई नहीं होने से आजसू में है नाराजगीः इधर, मामले में प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं होने से आजसू कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इसके खिलाफ बेमियादी धरना दिया जा रहा है. आजसू का आरोप है कि वितिय वर्ष 2021-2022 और 2022-2023 में मिलने वाला 2 हजार क्विंटल से अधिक चावल का गबन हुआ है. आजसू ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. आजसू का कहना है कि जब तक मामले में कार्रवाई नहीं होगी, आजसू का आंदोलन जारी रहेगा.
एजीएम ने कहा-गोदाम में पड़ा है अनाजः वहीं इस संबंध में एजीएम देवचंद मंडल ने मीडिया को बताया कि बाल विकास परियोजना को समय पर चावल दिया जाता रहा है. 1324 क्विंटल चावल बाल विकास परियोजना नहीं ले गया है, उक्त चावल गोदाम में पड़ा हुआ है. वहीं धरना स्थल पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अनिल रजक, केन्द्रीय सदस्य कंचन राय, जिला उपाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव, बबलू यादव, लखन मेहता, दीपक यादव, राम प्रवेश साव, मनोज साव, अमित गुप्ता आदि कार्यकर्ता धरना पर बैठे हुए हैं.