गिरिडीहः गठबंधन टूटने के बाद आजसू ने गिरिडीह जिले के 4 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है. प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के बाद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो कई सभा को संबोधित कर चुके हैं. वहीं, पार्टी के कई नेता चारों विधानसभा सीटों पर कैंप कर रहे हैं. पार्टी का दावा है कि जिले के दो सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित है.
वहीं, जिन 4 विधानसभा सीटों पर आजसू ने अपना उम्मीदवार दिया हैं उनमें जमुआ, डुमरी, गांडेय व बगोदर शामिल हैं. जमुआ से जहां सत्यनारायण दास को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, गांडेय से अर्जुन बैठा, डुमरी से यशोदा देवी और बगोदर से अनूप पांडेय शामिल हैं. ऐसे में पार्टी के कई नेता इन विधानसभा सीट पर लगातार डटे हैं. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है. प्रचार के अंतिम दिन पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो का भी कार्यक्रम जिले के जमुआ, डुमरी व गांडेय में होना है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के 'RAPE IN INDIA' वाले बयान पर BJP का पलटवार, कहा- राहुल को भारतीय संस्कृति का नहीं है ज्ञान
पार्टी के केंद्रीय सचिव संजय साहू का दावा है कि जिले की दो सीटों जमुआ व डुमरी पर पार्टी के उम्मीदवार की जीत तय है. बगोदर और गांडेय में पार्टी के प्रत्याशी सीधी टक्कर में हैं. उन्होंने कहा कि इस बार सुदेश महतो की अगुवाई में गांव की सरकार बनेगी.