बगोदर, गिरिडीह: बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया प्रखंड कमेटी आजसू द्वारा मिसाल पेश की जा रही है. 12 सालों से अधूरे पड़े दो मंजिला भवन के संवारने की मुहिम छेड़ दी गई है. अस्पताल को सरकारी सिस्टम के तहत नहीं बल्कि राजनीतिक दल आजसू द्वारा संवारने की पहल की गई है.
सरिया में 12 सालों से अर्धनिर्मित अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का बीड़ा आजसू ने उठाया है. इसी कड़ी में इसकी शुरुआत 15 अगस्त को की गई. 15 अगस्त को जहां पूरा देश आजादी की वर्षगांठ का जश्न मना रहा है वहीं आजसू द्वारा जन सहयोग से अस्पताल के अधूरे पड़े भवन का निर्माण कार्य पूरा करने की दिशा में श्रमदान किया जा रहा था. इसका नेतृत्व आजसू नेता और जिप सदस्य अनूप पांडेय कर रहे थे. आजसू का यह अभियान कहीं न कहीं सरकारी उदासीनता और जन प्रतिनिधियों की लापरवाही पर करारा चोट है.
यह भी पढ़ेंः चाईबासा: हाटगम्हरिया प्रखंड के मेसो भवन में शुरू होगी स्वास्थ्य सेवा, 19 अगस्त को होगा उद्घाटन
2008 में हुआ था शिलान्यास
अभियान के पहले दिन आजसू के नेता और कार्यकर्ता सोशल डिस्टेसिंग के तहत श्रमदान करते नजर आए. आजसू नेता अनूप पांडेय ने बताया कि 2008 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही ने अस्पताल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरिया के सरकारी अस्पताल के अधूरे पड़े भवन को जनसहयोग से पूरा किया जाएगा और इसी के तहत निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है. आम लोगों का भी इसमें भरपूर सहयोग मिल रहा है. इससे निश्चित है कि आजसू अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल होगा और अस्पताल का लाभ प्रखंड के लोगों को मिलेगी.